टीवी एक्ट्रेस अविका गौर इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बताया था कि सीरियल 'ससुराल सिमर का' में काम करना उनके लिए कितना मुश्किल रहा.
अविका ने बताया रिश्ते का सच
इस शो में अविका को एक्टर मनीष रायसिंघन संग रोमांस करते देखा गया था. देखते ही देखते इस ऑनस्क्रीन कपल के ऑफस्क्रीन रोमांस के चर्चे भी होने लगे थे.
दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ उनकी ऑफस्क्रीन दोस्ती भी काफी बढ़िया थी. ऐसे में माना जाता था कि दोनों असल जिंदगी में भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
अब अविका गौर ने बताया है कि क्या सही में उनके और मनीष के बीच कुछ था या नहीं. सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में अविका ने सच बताया है.
अविका ने कहा, 'पहली बार जब अफवाह उड़ी थी तो ये बहुत था. लिखा गया था कि हम हमेशा साथ रहते हैं, जो कि सच था. हम हमेशा साथ रहते थे. वैनिटी में बैठकर टीवी शो देखते थे.'
'हम साथ में स्क्रिप्ट लिखते थे, शॉर्ट फिल्म शूट करते थे और खूब मस्ती करते थे. हमारे परिवार को इससे फर्क नहीं पड़ा था. लेकिन मनीष ने बड़े होने के नाते सोचा कि थोड़ा जिम्मेदार बनना चाहिए.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे थोड़ी दूरी बनाने को कहा था. दो दिनों तक हमने जानबूझकर साथ समय नहीं बिताया, बस सीन्स की शूटिंग की.'
अविका गौर कहती हैं कि इसके बाद फिर से उनके बारे में अफवाहें उड़ने लगी थीं. तो मनीष संग उन्होंने मिलकर फैसला किया कि जब लोगों को बात करनी ही है तो साथ में मस्ती कर ही लेते हैं.
अविका कहती हैं कि मनीष ने दोस्त के रूप में हमेशा उनका साथ दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि मनीष ने उनके जन्मदिन के दिन शादी की थी, जो उनके लिए बेस्ट गिफ्ट था.
मनीष रायसिंघन ने 2020 में संगीता चौहान से शादी की थी. वहीं अविका गौर, रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं.