By: Pooja Saha Pic Credit: avikagor Instagram 22nd Sept 2021

मालदीव में 'बालिका वधू' एक्ट्रेस, दिखा बोल्ड अवतार

बाल‍िका वधू फेम टीवी एक्ट्रेस अव‍िका गौर बॉयफ्रेंड के साथ मालदीव की सैर कर रही हैं. 

अविका ने मालदीव से समंदर की लहरों में एंजॉय करते कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. 

इन वीडियोज में मालदीव की प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा अव‍िका का ग्लैमरस अंदाज भी नजर आ रहा है.

एक वीडियो में अविका प्र‍िंटेड ऑरेन्ज मोनोकनी में नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में नीला समंदर और डूबता सूरज भी नजर आता है. 

इससे पहले उन्होंने ब्लू स्व‍िमसूट में अपनी फोटोज शेयर की थीं. 

उन्होंने अपनी फोटोज को 'Sun Kissed' कैप्शन दिया और फोटो क्रेड‍िट बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी को दिया. 

अव‍िका की इन तस्वीरों और वीडियोज पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है. 


अव‍िका की ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर काफी पॉपुलर हैं. वे अपने डांस वीड‍ियोज भी इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं.

बता दें अव‍िका के बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी एक सोशल एक्ट‍िव‍िस्ट हैं. वे मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं. 

अव‍िका को सीर‍ियल बाल‍िका वधू से पहचान मिली थी. इस शो में उन्होंने छोटी आनंदी का रोल निभाया था. 

आनंदी के किरदार में वह इतनी पॉपुलर हुईं कि आज भी उन्हें उनके इस कैरेक्टर के लिए जाना जाता है.

अव‍िका ने बाल‍िका वधू के अलावा राजकुमार आर्यन, ससुराल सिमर का, लाडो में काम किया है. 

वे कई मूवीज का भी हिस्सा रही हैं जिनमें मॉर्न‍िंग वॉक, पाठशाला, तेज शामिल है. 

साउथ की फिल्मों में भी अव‍िका गौर एक जाना माना नाम हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...