प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं. एक्ट्रेस के नए प्रोजेक्ट से ये बात बखूबी साबित होती है.
प्रियंका ने रूसो ब्रदर्स की नई फिल्म साइन की है. कास्टिंग टीम ने इस बात का खुलासा किया है.
प्रियंका ने रूसो ब्रदर्स की द ब्लफ फिल्म साइन की है, जो कि एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और 1800वीं सदी की कहानी दिखाती है.
बड़ी बात ये है कि इस फिल्म में पहले हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ने गिनी जाने वालीं अवतार फिल्म फेम जोई सलदाना को लिया जाना था.
लेकिन प्रियंका का नाम फाइनल किया गया. हॉलीवुड वर्ल्ड में बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए ये किसी बड़े अचीवमेंट से कम नहीं है.
प्रियंका फिल्म में 13 साल की एक लड़की का किरदार निभाएंगी जो कि हाल्फ इंडियन हैं, और सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी से ग्रसित हैं.
कहानी के मुताबिक- 1800वीं में प्रियंका अपने परिवार और गांव को एक पाइरेट अटैक से बचाने की कोशिश करती हैं. लेकिन उनकी अतीत उनके सामने आ खड़ा होता है.
रूसो ब्रदर्स की इस मेगा बजट फिल्म की शूटिंग जून 2024 में होगी. प्रियंका के करियर के लिए कितना फ्रूटफुल होगा, देखना दिलचस्प होगा.
प्रियंका चोपड़ा फिलहाल सिटाडेल के सीजन 2 की शूटिंग कर रही हैं. इससे पहले वो लव अगेन और बेवॉच फिल्म में नजर आई थीं.