'क्या मुझे नई मां मिलने वाली हैं?' जब तलाक के बाद बेटी ने पूछा सवाल, हैरान थी एक्टर की Ex वाइफ

20 Apr 2025

Credit: Instagram

एक्टर इमरान खान और उनकी एक्स वाइफ अवंतिका मलिक एक समय पर फैंस को कपल गोल्स देते थे. लेकिन 8 साल में ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था.

अवंतिका मलिक का खुलासा

बता दें कि इमरान खान और अवंतिका मलिक ने 2011 में शादी की थी. शादी के 3 साल बाद 2014 में कपल ने बेटी का वेलकम किया था. तलाक के बाद दोनों मिलकर बेटी की परवरिश कर रहे हैं. 

अब लेटेस्ट इंटरव्यू में अवंतिका ने बताया कि जब इमरान खान से उनका तलाक हुआ था, तब उनकी मासूम बेटी का रिएक्शन कैसा था.

अवंतिका ने बताया कि जब उनका इमरान खान से तलाक हुआ तो बेटी के मन में बहुत सारे सवाल थे, जो वो उनसे पूछती थी.

बेटी के बारे में बात करते हुए अवंतिका बोलीं- शुरुआत में मेरी बेटी के मन में कई सवाल थे. वो पूछती थी- क्या मुझे नई मम्मा मिलने वाली हैं? तब मैं बोलती थी- नहीं डार्लिंग...आप अपनी ही मम्मा के साथ रहोगी. 

अवंतिका आगे बोलीं- इमरान और मैंने एक अच्छी चीज ये की है कि हम दोनों बराबरी से हमारी बेटी के साथ टाइम स्पेंड करते हैं. 

बेटी के लिए हमारी ज्वॉइंट कस्टडी है. हफ्ते के आधे दिन वो मेरे साथ रहती है और हफ्ते के बाकी आधे दिन वो अपने पिता इमरान के साथ रहती है. 

अवंतिका मलिक ने आगे बताया कि इमरान खान से तलाक के बाद परिवार को निराश करने के लिए उन्हें गिल्टी फील होता था. 

अवंतिका ने कहा कि सभी ने उन्हें और इमरान को एक प्यार भरे कपल के रूप में देखा था, जो हमेशा साथ में खुश रहते थे. अवंतिका का कहना है कि तलाक के फेज से बाहर निकलना और जिम्मेदारी लेना उनके लिए बेहद मुश्किल था.