आमिर के भांजे से हुआ तलाक, एक बेटी की मां हैं अवंतिका, करेंगी दूसरी शादी?

3 June 2025

Credit: Instagram

आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान ने साल 2011 में अवंतिका मलिक से शादी रचाई थी. पर शादी के 9 साल बाद 2019 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.

दूसरी शादी करेंगी अवंतिका?

अवंतिका और इमरान एक बेटी इमारा के पेरेंट भी हैं. Nayandeep Rakshit को दिए इंटरव्यू में अवंतिका ने तलाक और दूसरी शादी को लेकर बात की.

उन्होंने कहा कि 'मैं 40 साल की हूं. सिर्फ इसलिए शादी नहीं करूंगी कि मैं अकेली हूं. मैं आगे की लाइफ खुद के लिए जीना चाहती हूं.'

अवंतिका ने कहा कि 'अभी जब कभी बेटी से मजाक में पूछती हूं कि बेबी क्या मुझे बॉयफ्रेंड बनाना चाहिए, तो वो अजीब सा रिएक्शन देते हुए कहती हैं कि क्या?'

'मुझे अभी भी डाउट है कि मैं दूसरी शादी करूंगी या नहीं. क्योंकि अगर आप प्यार करते हो, तो दर्द उसके साथ आता है.'

'बहुत बुरा लगता है जब आप किसी के साथ अपने इमोशन्स इवेंस्ट करते हो और वो रिश्ता टूट जाता है. मेरी मां भी मुझसे यही कहती है कि बॉयफ्रेंड बनाओ, मस्ती करो, लेकिन शादी मत करो.'

'इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा शादी करूंगी. क्योंकि कोर्ट जाकर जो लीगल डॉक्यूमेंट साइन करने होते हैं, वो एक ट्रॉमा है, जो मैं दोबारा नहीं झेलना चाहती.'