31 Mar 2025
Credit: Avantika Dassani
एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी ने वेब सीरीज 'मिथ्या' से डेब्यू किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने रिजेक्शन्स को लेकर बात की.
साल 2022 में अवंतिका ने डेब्यू किया था. नवभारत टाइम्स संग बातचीत में अवंतिका ने कहा- मैंने इतने ऑडिशन दिए हैं, इतने रिजेक्शन झेले हैं कि उसकी गिनती भी मुझे याद नहीं है और यह हर रोज होता है.
"इसके बावजूद, मैं इस उम्मीद में डटी हुई हूं कि शायद आने वाले समय में अच्छा काम मिलेगा, जहां यह दिखा पाऊं कि हममें क्या क्षमता है."
"मैंने लंदन से बिजनेस एंड मार्केटिंग की पढ़ाई की है. कारपोरेट में काम करती थी. मैं स्कूल में तो क्रिएटिव थी, लेकिन एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी."
"हालांकि, स्कूल में सब मुझे कहते थे कि तू तो एक्ट्रेस ही बनेगी, लेकिन मुझे उनका ये जजमेंट खुद को लेकर पसंद नहीं आता था."
"मैंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मार्केटिंग में अंडर ग्रेजुएशन किया. काम भी किया लेकिन मैं अपने काम को उतना एन्जॉय नहीं कर रही थी."
"कहीं न कहीं वह क्रिएटिविटी मुझे खींच रही थी, तब मैंने एक्टिंग वर्कशॉप करना शुरू किया और मुझे एक्टिंग के प्रॉसेस से प्यार हो गया."