'आतंकवादियों ने फौजी पिता को किया था किडनैप, बंदी बनाकर की थी हत्या', जब एक्ट्रेस का छलका दर्द

10 May 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. निम्रत का जन्म राजस्थान के पिलानी में एक सिख परिवार में हुआ. निम्रत एक दिवंगत मेजर भूपेंद्र सिंह की बेटी हैं. 

जब निम्रत कौर का छलका दर्द

बता दें कि निम्रत के पिता मेजर भूपेंद्र सिंह को साल 1994 में कश्मीर में आतंकवादियों ने किडनैप कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी. उस समय एक्ट्रेस की उम्र करीब 11-12 साल थी. 

ईटाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने पिता और दिवंगत मेजर भूपेंद्र सिंह को लेकर खास जानकारी साझा की थी. 

निम्रत कौर ने कहा था- वो एक यंग आर्मी मेजर थे, एक इंजीनियर जो वेरीनाग (Verinag) नाम की जगह पर सेना के बॉर्डर रोड्स पर तैनात थे. कश्मीर हमारा फैमिली स्टेशन नहीं था, इसलिए जब पापा कश्मीर गए तो हम पटियाला में ही रहे थे. 

साल 1994 में जनवरी के महीने में हम अपनी सर्दियों की छुट्टियों में अपने पिता से मिलने कश्मीर गए थे. 

तब आतंकवादी हिज्ब-उल-मुजाहिदीन ने उन्हें उनके काम की जगह से किडनैप कर लिया था और करीब एक हफ्ते तक उन्हें बंदी बनाकर रखा था.

एक्ट्रेस ने बताया था कि आतंवादियों ने उनके पिता को छोड़ने के बदले कुछ आतंकवादियों को छोड़ने की मांग रखी थी, जिन्हें मानने से इनकार कर दिया गया था. ऐसे में आतंकवादियों ने उनके पिता की हत्या कर दी थी. 

एक्ट्रेस ने बताया था- जब उनकी मौत हुई तब उनकी उम्र सिर्फ 44 साल थी. हमें जैसी ही खबर मिली थी, हम उनके शव के साथ दिल्ली वापस आ गए थे. मैंने पिता का शव पहली बार दिल्ली में ही देखा था.

एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि पिता की मौत के बाद रातोरात उनकी जिंदगी बदल गई थी. निम्रत ने कहा था- लाइफस्टाइल भले ही बदल जाए, लेकिन सेना आपके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहती है.

 वो आपका परिवार बन जाते हैं और आज भी, अगर आपको किसी चीज की जरूरत होती है तो वे तुरंत आ जाएंगे और आपके लिए कुछ भी करेंगे. 

 मुझे यह भी लगता है कि यह मेरे पिता की सद्भावना और लोगों के साथ उनके रिश्ते की वजह से है.