17 April 2023 PC: Instagram

अतीक अहमद हत्याकांड की चर्चा, इन फिल्मों में दिखा है जबरदस्त शूटआउट

आजकल हर किसी की जुबान पर यूपी के माफिया डॉन रहे अतीक अहमद की मौत की कहानी शुमार है. इलाहाबाद में हुए इस शूटआउट ने सनसनी मचा दी है. 

Pic Credit: Getty Images

इन फिल्मों में दिखा शूटआउट

हर कोई इस फेमस हत्याकांड की बात कर रहा है. लेकिन आज हम आपको अगली स्लाइड्स में वो फिल्में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देख आप अतीक-अशरफ की वारदात को भूल जाएंगे.

Pic Credit: Getty Images

बॉलीवुड में कई बार ऐसी फिल्में बनी हैं, जहां पुलिस-गुंडों के बीच हुई मुठभेड़ या अपराधियों के खात्मे से जुड़ी खतरनाक कहानियां दिखाई गई हैं. इन्हीं में से एक है नाना पाटेकर की अब तक छप्पन. 

Pic Credit: Getty Images

एनकाउंटर की कहानी पर बेस्ड फिल्मों का अगर जिक्र हो तो इस फिल्म के बिना वो लिस्ट अधूरी ही रहेगी. यह फिल्म मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के जीवन पर आधारित है.

Pic Credit: Getty Images

एनकाउंटर: द किलिंग भी पुलिस और अपराधियों के बीच की मुठभेड़ को करीबी से दिखाती है.मुठभेड़ से शुरू हुई नसीरुद्दीन शाह की इस फिल्म की कहानी आज भी अंडररेटेड है. 

Pic Credit: Getty Images

शूटआउट एट लोखंडवाला: 1991 में हुए मुंबई पुलिस लोखंडवाला शूटआउट की कहानी को बयां करती ये फिल्म हिट रही थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी और संजय दत्त जैसी बड़ी स्टार कास्ट थी.

Pic Credit: Getty Images

शूटआउट एट वडाला: ये फिल्म डोंगरी टू दुबई किताब पर बेस्ड थी. मई 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में गैंगस्टर मान्या सुर्वे की कहानी को दिखाया गया था. जॉन ने इस कैरेक्टर को प्ले किया था. 

Pic Credit: Getty Images

रिस्क: 2007 में रिलीज ये फिल्म यूं तो फ्लॉप थी, लेकिन इसकी कहानी एक भारी सुरक्षा वाली जेल में कैसे एनकाउंटर किया जाता है, पर बेस्ड थी. रणदीप हुड्डा और विनोद खन्ना इसके लीड एक्टर्स थे. 

Pic Credit: Getty Images

शागिर्द: तिगमांशु धुलिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में भी नाना पाटेकर ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका निभाई थी. एक ऐसा बेईमान पुलिस वाला, जिसे हत्या करने का शौक है.

Pic Credit: Getty Images

डिपार्टमेंट: राम गोपाल वर्मा की वो फिल्म है, जिसमें उन्होंने एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की कहानी दिखाई है, जो एक गैंगस्टर के इशारे पर फर्जी एनकाउंटर करता है.

Pic Credit: Getty Images

अब तक छप्पन 2: ये अब तक छप्पन का ऐसा सीक्वल था, जिसने पूरे देश में उथल-पुथल मचा दिया था. फिल्म में एनकाउंटर की ऐसी कहानी दिखाई गई थी कि एक अलग ही चर्चा शुरू हो गई थी. 

Pic Credit: Getty Images