23 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तीसरी पर पिता बने पाक सिंगर आतिफ असलम, दो बेटों के बाद घर आई नन्ही परी

आतिफ के घर आई नन्हीं परी

पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर आतिफ असलम एक नन्हीं परी के पिता बन गए हैं. आतिफ ने खुद ये खबर अपने फैंस के साथ शेयर की है. 

आतिफ और उनकी पत्नी सारा भरवाना ने अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया है. एक्टर ने बेटी की बेहद क्यूट फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

तस्वीर में बच्ची को सोते हुए देखा जा सकती है. उनके चेहरे की पूरी झलक आतिफ ने नहीं दी.

फोटो शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा- आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. हमारे दिलों की नई रानी आ गई है.

उन्होंने आगे लिखा, 'बेबी और सारा दोनों बिल्कुल ठीक है. अलहमदुल्लाह हमें अपनी दुआएं में याद रखना. हलीमा आतिफ असलम की  तरफ से रमजान मुबारक.'

आतिफ और सारा ने बच्ची का नाम हलीमा रखा है. नन्हीं हलीमा की फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

फैंस और सेलेब्स आतिफ और सारा को बच्ची के आगमन पर ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. फैंस का कहना है सिंगर के घर ईद का चांद आ गया है.

आतिफ और सारा की शादी मार्च 2013 में हुई थी. हलीमा से पहले आतिफ असलम के दो बेटे हैं. उनके बड़े बेटे का नाम अब्दुल अहद और छोटे बेटे का आर्यन असलम है.

क्यूट-सी बच्ची के पेरेंट्स बनने के लिए आतिफ असलम और सारा को ढेरों बधाइयां!