30 March 2023 सोर्स- योगेन शाह

ऑफ शोल्डर गाउन में अथिया शेट्टी, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- पर्दा लपेट लिया क्या?

अथिया हो रहीं ट्रोल

शादी के बाद अथिया को बहुत कम पब्लिक में स्पॉट किया गया है. 

अगर दिखी भी हैं तो पति केएल राहुल संग या तो लंच- डिनर डेट्स पर या फिर मैगजीन शूट पर.

हाल ही में अथिया शेट्टी डियॉर फॉल 2023 के इवेंट में शामिल हुईं. 

यहां अथिया व्हाइट सैटिन वन ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं. 

इसके साथ एक्ट्रेस ने रेड लिपस्टिक और पर्ल चोकर नेकपीस कैरी किया था.

साथ ही डियॉर हैंडबैग और व्हाइट फ्लैट्स के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया था. 

अथिया के व्हाइट गाउन के एक कंधे पर बड़ी सी नोड लगी थी जो पूरे लुक में चार चांद लगा रही थी. 

लेकिन अथिया को इस अंदाज में देख लोग ट्रोल करने लगे. कुछ का कहना रहा कि एक्ट्रेस पर्दा लपेटकर इवेंट में आ गईं.

कुछ यूजर्स को इनकी लिपस्टिक और जूलरी कुछ खास समझ नहीं आई.