अथिया शेट्टी और उनके क्रिकेटर हसबैंड केएल राहुल इस समय हेटर्स के निशाने पर हैं. अब एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को जवाब दिया है.
दरअसल, पति केएल राहुल संग लंदन के क्लब में पार्टी करते हुए अथिया शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने दावा किया कि अथिया और केएल राहुल ने लंदन के Strip Club' में पार्टी की है.
क्लब के वायरल वीडियो पर अथिया और केएल राहुल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इतना हेट देखकर अब अथिया ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके सफाई दी कि वो अपने पति और दोस्तों संग रेगुलर प्लेस पर गई थीं.
एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- मैं आमतौर पर चुप रहना पसंद करती हूं, चीजों पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करती. लेकिन कभी-कभी खुद के लिए खड़ा होना जरूरी होता है.
'राहुल, मैं और हमारे दोस्त रेगुलर जगह गए थे, जैसे सब जाते हैं. चीजों को गलत तरीके से समझना बंद कर दें. '
'कुछ भी दावा करने से पहले अपने फैक्ट्स जरूर चेक कर लें. शांति और प्यार. '
बता दें कि अथिया और केएल राहुल इस समय लंदन में हैं. दोनों एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अथिया अक्सर लंदन से अपनी तस्वीरें शेयर करके फैंस को ट्रीट देती हैं.
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एग्जॉटिक डांसर दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स, केएल राहुल हैं. जिसके बाद कपल को ट्रोल किया गया.