12 Jan 2023 Source - Instagram

आलीशान बंगले में बेटी की शादी करेंगे सुनील शेट्टी, जिसे बनाने में खर्च हुए करोड़ों

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया क्रिकेटर बॉयफ्रेंड केएल राहुल से शादी कर नए रिश्ते में जुड़ने जा रही हैं. 

शादी 23 जनवरी को सुनील के खंडाला वाले बंगले में होगी, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 

सुनील शेट्टी का ये बंगला खूबसूरती की मिसाल है. जिसे बनाने में करोड़ों रुपये लगे हैं. 

एंट्री के साथ ही आपको बंगले की भव्यता का एहसास हो जाता है. कॉरिडोर में लगे शोपीस अलग ही चमकते हैं.

लिविंग स्पेस में बड़े-बड़े सोफे के साथ लगे लैम्प-शेड के पास सुनील अपने आराम के पल बिताते हैं. 

इस आलीशान घर में बाहर से लेकर अंदर तक दीवारों पर ज्यादातर हरे और ब्राउन रंग का इस्तेमाल किया गया है.

सुनील शेट्टी को हरियाली और धरती से बेहद लगाव है. उन्होंने अपने बंगले को सजाने के लिए इन्हीं रंगों का इस्तेमाल किया है.

सुनील के घर में हर ओर पेड़ और पौधे देखने को मिलेगें. मौसम और मिजाज के हिसाब से हर प्लांट को सजाया गया है.

सुनील ने घर की हर दीवार पर अपने परिवार की यादों को संजो कर रखा है. हर वॉल पर फैमिली पिक्चर मौजूद है. 

सुनील के घर में ज्यादातर चीजें ऑर्गेनिक और इको-फ्रेंडली हैं. सजाई गई सभी चीजें वुडेन हैं.

बंगले की सीलिंग पर भी स्पेशल काम किया गया है. ऑटोमैटिक तरीके से ओपन होने वाली छत लगाई गई है. 

सुनील के घर में उनका खुद का थियेटर भी है. जहां उन्होंने अपने करियर की बेस्ट फिल्म के पोट्रेट्स लगाए हुए हैं.

बंगले की सुंदरता को बढ़ाने के लिए घर के अंदर ही पूल, झरने और पानी के ऊपर से जाती ब्रिज तक बनाई गई है. 

खंडाला के पहाड़ों में बसा ऐसा सुंदर और आलीशान बंगला आपने शायद ही कभी देखा होगा!