Viral Photos: अथिया-KL राहुल ने दिखाई बेटी की पहली झलक, शादी के 4 महीने बाद दूसरे हनीमून पर आलिया

20 Apr 2025

Credit: Instagram

हर दफा की तरह इस बार भी हम आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं, तो आइए जानते हैं कि इस बार किन तस्वीरों ने सुर्खियां बटोरीं. 

देखें वायरल फोटोज...

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी न्यूलीबॉर्न बेटी संग पहली तस्वीर शेयर की है, जो देखते ही देखते ही सोशल मीडिया पर छा गई. 

फोटो में कपल की नन्ही परी पापा केएल राहुल के कंधे पर सोती दिखी. वहीं, अथिया अपनी प्रिंसेस को निहारती नजर आईं. हालांकि, कपल ने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

अथिया शेट्टी जब डिलीवरी रूम में अपनी बेटी को जन्म दे रही थीं, तब सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना डिलीवरी रूम के बाहर खड़े होकर बेटी और नातिन का इंतजार करते दिखे. कपल की फोटो अब तक वायरल है. 

जरीन खान ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें जरीन के चेहरे पर कई सारी सुइयां चुभी दिखाई दीं.

सुहाना खान हाल ही में एक इवेंट में येलो ड्रेस में पहुंचीं. उनकी ड्रेस लग्जरी ब्रांड Dolce & Gabbana की है. इस लुक में सुहाना सुपर गॉर्जियस लगीं. उनकी तस्वीरें वायरल हैं. 

बेटी संग रिश्ता तोड़ने के लगे आरोपों के बीच टीवी एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता ने अपनी बेटी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. फादर-डॉटर का बॉन्ड देख फैंस खुशी से झूम उठे. 

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप शादी के 4 महीने बाद पति संग दूसरा हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. कश्मीर की हसीन वादियों में दोनों रोमांटिक पल बिताते दिखे.