राहुल-अथिया ने रिवील किया बेटी का नाम, क्र‍िकेटर के कंधे पर सो रही नन्ही परी, PHOTO

18 अप्रैल 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर कर दी है. इसी के साथ कपल ने बच्ची के नाम से भी पर्दा उठाया है.

अथिया ने ये रखा बेटी का नाम

राहुल और अथिया ने 24 मार्च 2025 को बेटी का स्वागत दुनिया में किया था. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी फैंस को दी थी. अब उन्होंने बच्ची के नाम का खुलासा कर दिया है. 

आज 18 अप्रैल को केएल राहुल अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में कपल ने बच्ची की पहली फोटो शेयर की है. इसमें राहुल, बेटी को गोद में उठाए हुए हैं तो वहीं मां अथिया अपनी नन्ही परी को निहार रही हैं.

इसी के साथ बेटी के नाम का खुलासा करते हुए कपल ने लिखा, 'हमारी बेबी गर्ल, हमारा सबकुछ. Evaarah / इवारा - भगवान का दिया तोहफा.' 

अथिया, राहुल और उनकी बेटी इवारा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. दोनों की पोस्ट देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं. बच्ची को खूब प्यार मिल रहा है.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी 2023 को हुई थी. दोनों ने शादी से पहले कुछ साल एक दूसरे को डेट किया. अब दोनों पेरेंट्स बनकर खुश हैं.