24 MAR 2025
Credit: Instagram
बधाई हो बधाई, अथिया शेट्टी मां बन गई हैं. उन्होंने एक नन्ही परी को जन्म दिया है.
कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ये गुड न्यूज शेयर की. परिवार में खुशी का माहौल है.
अथिया-केएल राहुल ने बताया कि 24 मार्च 2025 को बेबी गर्ल ने जन्म लिया है.
कपल के साथ-साथ फैंस भी इस खुशखबरी में खुश हो रहे हैं. उन्हें खूब बधाईयां मिल रही हैं.
अथिया और केएल राहुल ने शादी के डेढ़ साल बाद अपनी लाइफ में लिटिल एंजेल का वेलकम किया है.
नाना बनने की खुशी में सुनील शेट्टी भी फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने भी बेटी-दामाद पर प्यार लुटाया है.
क्रिकेटर पत्नी और बेटी से कितना प्यार करते हैं, ये उनके इस जेस्चर से साफ जाहिर होता है कि उन्होंने मैच तक छोड़ दिया. वो डिलीवरी के पल अथिया के साथ रहे.
बेटी के लिए केएल राहुल ने अपने काम से भी छुट्टी ले ली थी. वो फिलहाल IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के लिए खेल रहे हैं.
उन्होंने अपनी टीम का पहला मैच नहीं खेला. राहुल पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे. राहुल इस बार दिल्ली टीम के लिए बतौर बल्लेबाज खेलेंगे.