12 March 2023 PC: Yogen Shah

जंपसूट में ग्लैमरस लगीं अथिया, रैंप पर बिखेरा जलवा, पर वॉक का उड़ा मजाक, लोग बोले- ये फोटोशूट नहीं

रैंप पर अथिया का जलवा

नई नवेली दुल्हन अथिया शेट्टी अपने ग्लैमरस अवतार से फैंस के दिलों को जीत रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अथिया शेट्टी ने हाल ही में एक फैशन शो में रैंप वॉक किया. अथिया जैसे ही रैंप पर उतरीं हर किसी की निगाहें उनपर टिक गईं. 

पर्पल शिमरी कटआउट जंपसूट में अथिया शेट्टी का ग्लैमरस अवतार देखने लायक है. 

अथिया ने अपने लुक को लाइट ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया. 

 अथिया फुल स्वैग और कॉन्फिडेंट के साथ रैंप पर उतरीं. अथिया के फैंस को उनका वॉकिंग स्टाइल काफी पसंद आ रहा है.

        (Video Credit: Viral Bhayani)

फैंस का कहना है कि अथिया एक सुपर मॉडल बन सकती हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

एक यूजर ने अथिया को ट्रोल करते हुए लिखा- ओवर कॉन्फिडेंस. दूसरे ने लिखा- ऐसे झटके क्यों मार रही हैं?

एक अन्य यूजर ने लिखा- ये कथक पोज क्यों कर रही है. एक और यूजर ने लिखा- ये फोटोशूट नहीं है, रैंप वॉक है. 

कुछ लोग भले ही अथिया को ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस के स्टनिंग लुक पर उनके हसबैंड केएल राहुल क्लीन बोल्ड हो गए हैं. 


केएल राहुल ने अथिया के रैंप वॉक का वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी बनाई है. आपको कैसा लगा अथिया शेट्टी का लुक?