6 Feb, 2023

करोड़ों में नहीं कीमत, पर बेशकीमती हैं अथिया के कलीरें, संस्कृत में लिखे 7 वचन, नोटिस किया?

स्पेशल हैं अथिया के वेडिंग कलीरें

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी ने खूब धमाल मचाया. हैड टू टो एक्ट्रेस का वेडिंग लुक मोस्ट स्पेशल था.

Pic Credit: urf7i/instagram

अथिया के वेडिंग लुक में उनके हैंडक्राफ्ट कलीरों ने सबका ध्यान खींचा. इन कस्टम मेड कलीरों को मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया था.

मृणालिनी चंद्रा ने इंस्टा पर अथिया के वेडिंग कलीरों की डिटेल के साथ जूम तस्वीरें-वीडियो शेयर की हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि अथिया के इन कलीरों में संस्कृत में शादी के सात वचन लिखे हैं.

कलीरों में 50 छोटे हैंडक्राफ्टेड सनफ्लॉर्वस बने हैं, जो कपल की खुशियों और यूनियन को सेलिब्रेट करते हैं.

इन कलीरों को जयपुर और लखनऊ के दिग्गज कारीगरों ने बनाया है. शादी के 7 वचनों को खूबसूरती से कलीरों पर लिखा गया है.

शादी के वचनों की कास्टिंग ने इन कलीरों की अहमियत को और भी बढ़ा दिया है. इन कस्टममेड कलीरों ने एक्ट्रेस के लुक को और निखारा.

ट्रैडिशनल कलीरों को छोड़ अथिया शेट्टी ने D-Day के लिए इन खास कलीरों को चुना, इससे साफ है अथिया ने कितनी डिटेलिंग के साथ अपने वेडिंग लुक पर काम किया था.

अथिया की शादी का जोड़ा भी इन्हीं कलीरों की तरह सबसे यूनीक था. अथिया बॉलीवु़ड की मोस्ट ब्यूटीफुल ब्राइड लगीं.

केएल राहुल संग अथिया की शादी की तस्वीरें अभी तक वायरल हो रही हैं. कपल की शादी 23 जनवरी को हुई थी.