entertainment 

अथिया शेट्टी की शादी में रो पड़ी सहेली, देखें इनसाइड तस्वीर 

By Aajtak.in

Feb 02, 2023

अथिया की बेस्ट फ्रेंड ने क्या कहा 

अथिया शेट्टी की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन अचानक से लाइमलाइट में आ गई हैं. वजह है उनकी नई तस्वीर. 

वह अथिया शेट्टी की शादी में शामिल हुई थीं. अब एक्ट्रेस से आकांक्षा इस दौरान की फोटोज की डिमांड कर रही हैं. 

आकांक्षा का कहना है कि उनकी फोटोज उन्हें अथिया शेयर कर दें. लेकिन अथिया इतनी बिजी हैं कि उनके पास इसके लिए समय नहीं है.

आकांक्षा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अथिया की विदाई पर रोती नजर आ रही हैं.

इसी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हाथ जोड़कर और रोकर कहना चाहती हूं कि मुझे शादी की फोटोज शेयर कर दो.'

अब तक तो आकांक्षा को अथिया ने फोटोज शेयर की नहीं. न जाने कब करेंगी. और आकांक्षा के दिल को कब तसल्ली मिलेगी.