23 Jan 2023 Source - Instagram

KL राहुल की दुल्हन बनने जा रहीं आथि‍या, एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक को देखा?

लहंगे में चमकती अथिया

अथिया, के एल राहुल संग 7 जन्म तक साथ निभाने की कस्में खाने जा रही हैं.

जब अथिया केएल राहुल के लिए दुल्हन की तैयार होंगी, तो बेशक अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेंगी. 

हालांकि ये पहली बार नहीं होगा जब हम अथिया को दुल्हन की तरह सजा हुआ देखेंगे.

इससे पहले भी कई फोटोशूट के लिए अथिया लहंगा, ज्वेलरी पहन तैयार हो चुकी हैं.

अथिया के ट्रेडिशनल लहंगे वाले अंदाज पर फैंस हमेशा ही फिदा रहते हैं. 

अथिया मांग टीका लगाए, इस गोल्डन साड़ी में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

एक्ट्रेस का ये फिश कट वाला लहंगा स्टाइल भी बेहद लाजवाब है.

वहीं इस फ्लोरल लहंगे के तो क्या ही कहने, दिल ही जीत लिया. 

बनारसी सिल्क स्टाइल का ये लहंगा तो कभी आउट ऑफ फैशन हो ही नहीं सकता. 

ये रेड कलर का लहंगा तो जैसे उन्हीं के लिए बना है.