21 जनवरी 2023
सज गया है केएल राहुल-अथिया शेट्टी की शादी का मंडप, सामने आई पहली तस्वीर
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी का जश्न शुरू हो गया है.
सज गया अथिया शेट्टी की शादी का मंडप
दोनों की शादी 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में होने वाली है.
फार्महाउस की तस्वीर सामने आई है, जिसमें शादी के मंडप को सजे हुए देखा जा सकता है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की रस्में तीन दिनों तक चलने वाली हैं.
कपल ने अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया, लेकिन लंबे समय से इसके चर्चे हो रहे हैं.
सजे हुए मंडप ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि राहुल और अथिया की शादी 100% हो रही है.
Heading 2
इस शादी में दोनों के परिवार के साथ-साथ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे.
Heading 2
केएल राहुल और अथिया शेट्टी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दोनों की शादी में सलमान खान, अक्षय कुमार, महेंद्र सिंह धोनी जैसे सेलेब्स पहुंच सकते हैं.
Heading 2
ये भी देखें
दीपिका की बेटी का गुपचुप बनाया वीडियो, भड़कीं एक्ट्रेस-शख्स को घूरा, बोलीं- बंद करो
35 की उम्र में सिंगल है करोड़पति घराने का सिंगर, नहीं मिल रहा प्यार, बोला- उम्मीद थी पर...
EX गर्लफ्रेंड पर फिदा अभिषेक, ब्रेकअप का दर्द भूल कपल शो में ली एंट्री, बोले- उतार-चढ़ाव...
'ये जो धमकीबाजी...', आते ही वायलेंट हुए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर! अंदाज देख शॉक हुईं एक्ट्रेस