24 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अथिया-KL राहुल ने कॉपी किया अनुष्का-कोहली का वेडिंग लुक?
अथिया-केएल राहुल का वेडिंग लुक
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी हो चुकी है. दोनों का वेडिंग लुक सामने आया है.
अपनी शादी में अथिया और केएल राहुल में पेस्टल पिंक आउट्फिट पहने थे.
अथिया का वेडिंग लहंगा और राहुल की शेरवानी को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने बनाया है.
दोनों के आउट्फिट को देखकर फैंस को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की याद आ गई है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी अपनी शादी में पिंक आउट्फिट पहने थे.
दोनों के वेडिंग आउट्फिट को सब्यसाची ने बनाया था.
अथिया और राहुल के कपड़ों को देखकर बोला जा रहा है कि उन्होंने विरुष्का को कॉपी किया है.
अनुष्का शर्मा के लुक के साथ अथिया शेट्टी के लुक की तुलना भी शुरू हो गई है.
आपको क्या लगता है अनुष्का और अथिया में से किसका लुक बेहतर है?