सुनील शेट्टी के दामाद ने की सुब्रह्मण्य स्वामी की पूजा, पत्नी अथिया संग वायरल हुई फोटो

4 सितंबर 2023

Photos: Instagram

एक्टर सुनील शेट्टी के दामाद और क्रिकेटर केएल राहुल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी संग बेंगलुरू पहुंचे थे.

राहुल-अथिया ने की पूजा

बेंगलुरू से राहुल और अथिया की तस्वीरें सामने आई हैं. कपल साथ में दोडबल्लापुर के घाटी सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर पूजा अर्चना करते दिखे.

कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इनमें उन्हें भगवान की पूजा अर्चना करते हुए देखा जा सकता है.

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की तस्वीरों को देख उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं. यूजर्स दोनों की तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं.

इससे पहले केएल राहुल के चर्चे तब हुए थे जब उनके ससुर सुनील शेट्टी ने उनको लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की थीं. शेट्टी ने बताया था कि उन्हें किस बात का डर था.

सुनील शेट्टी ने कहा था, 'जब अथिया पहली बार  केएल राहुल को फैमिली से मिलवाने के लिए घर ला रही थी, तब मैं घबराया हुआ था.'

23 जनवरी 2023 को केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने शादी रचाई थी. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी लोग शामिल हुए थे.