तलाक से टूट गई थी एक्ट्रेस, करना चाहती थीं क्विट, फिर लिया एक फैसला और...

23 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रिद्धी डोगरा टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. एक्ट्रेस ने जबसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा है, उनके सितारे बुलंदियों पर हैं. 

एक्टिंग से क्विट करना चाहती थीं रिद्धी

लेकिन एक वक्त था, जब उन्होंने एक्टिंग करियर को छोड़ने का मन बना लिया था. एक्ट्रेस ने हाल ही में इसका खुलासा किया. 

रिद्धी का राकेश बापट से 2019 में तलाक हो गया था. उन्होंने बताया उसके बाद कई चीजें बदल गई थीं. वो एक्टिंग करियर ही छोड़ देना चाहती थी.  

रिद्धी बोलीं-  लेकिन फिर ओटीटी के प्रोजेक्ट्स मिले. इसके बाद से मेरी जिंदगी में कई बदलाव हुए. मैं खुद अपनी लाइफ की मालिक हो गई थी. इस वजह से मैंने एक्टिंग को क्विट करने का फैसला बदल दिया. 

तलाक के बाद जाहिर सी बात है कि अकेलापन फील होता है. इसलिए मैंने फैसला लिया कि मैं अपने अपनों के पास रहूंगी. उनके पास जिन्हें मैं प्यार करती हूं. ये वजह है कि मैं अपनी लाइफ में खुशनुमा बदलाव कर पाई हूं. 

रिद्धी जल्द ही शाहरुख खान की जवान फिल्म में दिखाई देंगी. इस पर बात करते हुए रिद्धी ने कहा कि- ओटीटी प्रोजेक्ट्स असुर, लकड़बग्घा की वजह से मुझे इतनी बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले. मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी. 

रिद्धी ने बताया कि क्या वो अपनी जिंदगी में नए रिश्ते के लिए तैयार हैं? एक्ट्रेस बोलीं- एक रिश्ता आपका फोकस आपके काम से खींच लेता है. मैं किसी भी रिश्ते में समर्पित होने वाली इंसान हूं. 

मुझे पसंद है कि अपना रिश्ता संभाल कर रखूं, उसे ज्यादा महत्व दूं. और ये मैं खुद से करती हूं, ना कि किसी दबाव में. मुझे कोई फोर्स नहीं करता. 

रिद्धी ने कहा- मैं अपने काम और रिश्तों में बैलेंस रखना पसंद करती हूं. मैं रिश्ता और काम दोनों को ही प्रायोरिटी देना चाहती हूं. मेरा रिश्ता मेरी पूरी दुनिया नहीं है, ना ही मेरा काम.