'असुर' का दूसरा सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. अरशद वारसी और बरुन सोबती स्टारर सीरीज में 'असुर' की भूमिका विशेष बंसल ने निभाई है.
कौन हैं विशेष बसंल ?
विशेष ने 'असुर 2' में शुभ जोशी का रोल अदा किया है, जो खुद को कलयुग का कलि मानता है.
कलि का मकसद मासूम लोगों की हत्याएं करके धरती पर कलयुग को चरम पर लेकर आना है.
असुर के कलि यानी विशेष बंसल महज 19 साल के हैं और सीरीज में अपनी एक्टिंग से लोगों पर गहरा प्रभाव डालते दिखे.
वो जब-जब स्क्रीन पर आए अपनी एक्टिंग और डायलॉग से लोगों को इंप्रेस कर डाला. उनके एक्सप्रेशन देखकर समझ आता है कि वो बचपन से ही एक्टिंग के शौकीन रहे हैं.
विशेष ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शोज से की थी. 'सूर्यपुत्र कर्ण' में उन्हें 10 साल की उम्र में स्टंट करते देखा गया था.
वो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में बरुन सोबती के बेटे बने थे. वहीं 'असुर 2' में दोनों एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं.
सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि विशेष घुड़सवारी, तीरंदाजी और स्नो बोर्डिंग में भी एक्सपर्ट हैं.
विशेष तमाम टीवी शोज के अलावा 'ये मेरी फैमिली' और 'स्कैम 2' जैसी हिट सीरीज का हिस्सा भी रहे हैं. इसके अलावा उन्हें 'बॉम्बे टॉकीज' फिल्म में भी देखा गया था.
'असुर' 2020 में लॉकडाउन के दौरान Voot पर रिलीज हुई थी. वहीं तीन साल बाद इसका दूसरा सीजन JioCinema पर रिलीज हुआ है.