हिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की एंट्री कब होगी? ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है.
प्रोड्यूसर असित मोदी ने कई दफा कहा है कि दयाबेन के रोल की कास्टिंग की जा रही है. लेकिन अभी तक उन्हें हीरोइन नहीं मिल पाई है.
एक वेबसाइट से बातचीत में असित मोदी ने बताया कि वे नई दया भाभी की तलाश कर रहे हैं. ये रोल प्ले करना आसान नहीं है.
उन्होंने कहा- दयाबेन के रोल की कास्टिंग आसान नहीं है. ऐसा नहीं है मैं डरा हूं. लेकिन मैं परफेक्शन को ढूंढ़ रहा हूं. दिशा वकानी की जगह लेना नामुमकिन जैसा है.
उनकी परफॉर्मेंस शानदार थी. मैं किसी ऐसे की तलाश में हूं जो अपने स्टाइल से हर किसी को इंप्रेस करे. इसमें समय लगेगा लेकिन जल्द हमारे साथ दयाबेन होंगी.
असित मोदी ने कहा कि वे भी दयाबेन को मिस करते हैं. ऐसा नहीं है उन्होंने ऑडियंस को ग्रांटेड ले लिया है.
दिशा वकानी को असित मोदी ने अपनी बहन जैसा बताया. उन्होंने कहा- अगर दिशा कमबैक नहीं चाहतीं तो ये उनकी मर्जी है. मैं उन्हें फोर्स नहीं कर सकता.
दिशा वकानी ने 2017 में शो से ब्रेक लिया था. तब से लेकर आज तक वे शो में नहीं लौटी हैं. इस बीच एक्ट्रेस दो बच्चों की मां बन गई हैं.
दिशा वकानी अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं.