Disha Vakani
28 March, 2023 Photos: Instagram
aajtak logo

'तारक मेहता' शो को नहीं मिल रही दयाबेन! नई हीरोइन ढूंढ़ने में मेकर्स के छूटे पसीने

Disha Vakani

कब होगी दयाबेन की एंट्री?

हिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की एंट्री कब होगी? ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है.

Disha Vakani

प्रोड्यूसर असित मोदी ने कई दफा कहा है कि दयाबेन के रोल की कास्टिंग की जा रही है. लेकिन अभी तक उन्हें हीरोइन नहीं मिल पाई है.

Disha Vakani

एक वेबसाइट से बातचीत में असित मोदी ने बताया कि वे नई दया भाभी की तलाश कर रहे हैं. ये रोल प्ले करना आसान नहीं है.

उन्होंने कहा- दयाबेन के रोल की कास्टिंग आसान नहीं है. ऐसा नहीं है मैं डरा हूं. लेकिन मैं परफेक्शन को ढूंढ़ रहा हूं. दिशा वकानी की जगह लेना नामुमकिन जैसा है. 

उनकी परफॉर्मेंस शानदार थी. मैं किसी ऐसे की तलाश में हूं जो अपने स्टाइल से हर किसी को इंप्रेस करे. इसमें समय लगेगा लेकिन जल्द हमारे साथ दयाबेन होंगी.

असित मोदी ने कहा कि वे भी दयाबेन को मिस करते हैं. ऐसा नहीं है उन्होंने ऑडियंस को ग्रांटेड ले लिया है. 

दिशा वकानी को असित मोदी ने अपनी बहन जैसा बताया. उन्होंने कहा- अगर दिशा कमबैक नहीं चाहतीं तो ये उनकी मर्जी है. मैं उन्हें फोर्स नहीं कर सकता.

दिशा वकानी ने 2017 में शो से ब्रेक लिया था. तब से लेकर आज तक वे शो में नहीं लौटी हैं. इस बीच एक्ट्रेस दो बच्चों की मां बन गई हैं.

दिशा वकानी अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं.