जेठालाल-बबीता जी की हुई छुट्टी, 'तारक मेहता' को कहा अलविदा? असित मोदी बोले- शो छोड़ा...

1 July 2025

Credit: @Dilip Joshi/Munmun Dutta

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. शो का हॉरर ट्रैक लोगों को गुदगुदा रहा है.

असित मोदी का खुलासा

लेकिन हॉरर सीक्वेंस में बबीता जी (मुनमुन दत्ता) और जेठालाल (दिलीप जोशी) के गायब दिखने पर कयास लगे कि उन्होंने शो छोड़ दिया है.

जेठालाल-बबीता के 17 साल बाद शो छोड़ने की बातों पर अब प्रोड्यूसर असित मोदी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इन बातों को गलत कहा है.

एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा- ऐसा कुछ नहीं है. सब लोग हमारी टीम का हिस्सा हैं.  कुछ उनके पर्सनल रीजन्स थे तो वो उस टाइम पर शो में नहीं थे. शो छोड़ने की बात सही नहीं है.

असित मोदी ने सोशल मीडिया पर भी इन रूमर्स को लेकर बात की है. उनका कहना है आजकल सोशल मीडिया काफी निगेटिव हो चुका है.

वो कहते हैं- सोशल मीडिया इतना नकारात्मक हो चुका है. आपको पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए. तारक मेहता का उल्टा चश्मा पॉजिटिव शो है.

ये फैमिली शो है, खुशियां देता है. तो इस शो को लेकर तो कम से कम लोगों को पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए. छोटी-छोटी बातों पर अफवाह फैला दो, ये अच्छी बात नहीं है.

असित मोदी ने शो में स्लो ट्रैक दिखाने पर भी रिएक्ट किया. उनका कहना है- ये सच नहीं है. जब दर्शक मुझे पर्सनली मिलते हैं, शो की कहानियों पर बात करते हैं.

प्रोड्यूसर ने कहा- मैं उनकी बातों को पॉजिटिवली लेता हूं. क्योंकि दर्शक ही हमारा सब कुछ है. ये शो उनकी खुशियों के लिए बना है.