5 Sep 2025
Photo: Instagram Screengrab
पिछले काफी सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी को लेकर काफी बज बना हुआ है. हाल ही में दिशा वकानी उर्फ दयाबेन को मुंबई में भी देखा गया था.
Photo: Instagram Screengrab
दिशा को शो छोड़े हुए 8 साल हो गए हैं. आखिरी बार इन्हें साल 2017 में शो में देखा गया था, इसके बाद एक्ट्रेस मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं.
Photo: Instagram Screengrab
8 साल हो गए, लेकिन दयाबेन का शो में कोई रिप्लेसमेंट नहीं आया है. इस बार रक्षाबंधन के मौके पर असित, दिशा से राखी बंधवाने के लिए अहमदाबाद गए थे.
Photo: Instagram Screengrab
इसपर रिएक्ट करते हुए असित ने कहा- दयाबेन की शो में कब वापसी होगी, ये सवाल कई बार मेरे से पूछा जा चुका है. दिशा ने शो को साल 2017 में क्विट किया था.
Photo: Instagram Screengrab
और मैं उस समय डर गया था. जेठालाल के साथ दयाबेन एक जरूरी किरदार रहा है. पूरे देश में दयाबेन का स्टाइल और बोल-चाल का तरीका काफी मशहूर हुआ है.
Photo: Instagram Screengrab
तो मैंने कभी उन्हें रिप्लेस करने के बारे में सोचा ही नहीं. दिशा और मैं बहुत अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं. मैं उनके साथ काम फिर से करना चाहता हूं.
Photo: Instagram Screengrab
जब उन्होंने शो छोड़ा तो मैंने सोचा था कि वो वापसी करेंगी. पर उन्होंने परिवार चुना और बच्चे. लॉकडाउन में जब वो दूसरी बार मां बनीं तो मैं समझ चुका था कि उनके लिए वापसी करना अब आसान नहीं.
Photo: Instagram Screengrab