रियलिटी शो ने बनाया स्टार, एग्रेशन के चलते बैकफुट पर आसिम का करियर, किस बात का घमंड?

16 Apr 2025

Credit: Instagram

आसिम रियाज एक ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जिन्हें रियलिटी शो 'बिग बॉस' ने ही स्टार बनाया है. बिग बॉस-13 से ही आसिम को घर-घर में पहचान मिली. 

 चर्चा में आसिम रियाज

शो में आसिम को काफी पसंद किया गया था. बिग बॉस से ही उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग बनी, जो अभी तक कायम है. शो के बाद आसिम को कई बड़े ऑफिर्स मिलने लगे.

लेकिन वक्त के साथ आसिम के बिहेवियर में काफी एग्रेशन और गुस्सा देखने को मिल रहा है, जिससे उनके सक्सेसफुल करियर पर नेगेटिव असर पड़ सकता है.

दरअसल, कुछ समय पहले आसिम रियाज स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आए थे. लेकिन शो में उन्होंने होस्ट रोहित शेट्टी से काफी बदतमीजी की थी.

आसिम की बदतमीजी और एटीट्यूड दिखाने की वजह से उन्हें बीच शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. 

वहीं, इन दिनों आसिम ओटीटी शो बैटलग्राउंड में दिखाई दे रहे हैं. लेकिन शो की शुरुआत से ही वो सिर्फ एग्रेशन और एटीट्यूड दिखाते नजर आ रहे हैं.

कुछ दिन पहले आसिम शो के मेंटर रजत दलाल से शो के प्रेस इवेंट में हाथापाई करते दिखे थे. दोनों के बीच की लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि शिखर धवन को बीच में आकर दोनों को रोकना पड़ा था.

एक एपिसोड में आसिम और रुबीना दिलैक के बीच गहमागहमी देखने को मिली थी. इस दौरान एग्रेशन में आसिम ने रुबीना के प्रोफेशन पर ही कमेंट कर दिया था.  

आसिम ने चिल्लाते हुए कहा कि रुबीना अपने सीरियल की तरह एक्टिंग कर रही हैं. प्रोफेशन पर कमेंट सुन रुबीना भी भड़क जाती हैं. 

रुबीना के प्रोफेशन का मजाक उड़ाना शो के होस्ट शिखर धवन को भी पसंद नहीं आया था. शिखर ने आसिम से कहा था कि वो रुबीना से माफी मांगे.

शो के तीसरे मेंटर अभिषेक मल्हान संग भी आसिम भिड़ चुके हैं. आसिम का गुस्सा और एग्रेशन देखने के बाद कई यूजर्स को लगता है कि उनमे घमंड आ गया है. 

सोशल मीडिया पर आसिम को उनके खराब रवैये की वजह से ट्रोल भी किया जा रहा है. अगर आसिम का बिहेवियर इतना ही एग्रेसिव रहा तो ये कहना गलत नहीं होगा कि इससे उनके करियर को नुकसान पहुंच सकता है. वैसे आपकी क्या राय है?