बिग बॉस हारे, नहीं चला करियर, अब 'खतरों' के खेलेंगे आसिम, 5 साल बाद TV पर करेंगे कमबैक

9 MAY 2024

Credit: Instagram

स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी शुरू होने जा रहा है. कंटेस्टेंट की लिस्ट भी फाइनल होने लगी है. इसमें आसिम रियाज और कृष्णा श्रॉफ का नाम जुड़ गया है. 

आसिम का कमबैक

आसिम रियाज इससे पहले बिग बॉस 13 रिएलिटी शो में नजर आए थे, जहां से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली. लेकिन इसके बाद कोई बड़ा प्रोजेक्ट उनके हाथ नहीं लगा. 

लेकिन अब आसिम खतरों से खेलते नजर आएंगे. उन्होंने खुद इस बात की कन्फर्मेशन दी और बताया कि वो अपने फैंस को फील कराना चाहते हैं. 

आसिम ने पिंकविला से कहा- मैं इस चैलेंज को फेस करने और अपनी लिमिट्स को टेस्ट करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.

मैं इंतजार नहीं कर सकता अपने फैंस को ये दिखाने का की मैं क्या क्या कर सकता हूं. मेरे पूरे करियर में उन्होंने हमेशा बिना किसी शर्त के प्यार दिया है.

आसिम एक फिटनेस फ्रीक हैं. वो रोज जिम और वर्क आउट करते हैं और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देते हैं. 

बिग बॉस के बाद आसिम के करियर को भी खास उड़ान नहीं मिल पाई. उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज ही किए. अब वो पांच साल बाद खतरों के खिलाड़ी से कमबैक कर रहे हैं.

बता दें, आसिम ने कुछ समय पहले ही हिमांशी खुराना से ब्रेकअप किया था. दोनों ने आपसी समझ से धर्म का हवाला देते हुए अलग होने का फैसला किया था. 

वहीं बात करें टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की तो वो भी शो में खतरनाक स्टंट करती नजर आएंगी. कृष्णा डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स बना चुकी हैं. 

वो बास्केट बॉल कोच हैं और मेट्रिक्स फिटनेस सेंटर की मालिक हैं. कृष्णा कई फैशन मैग्जीन के कवर पेज पर आ चुकी हैं.