आसिम से दिशा वकानी तक, जब बीच शो से बाहर हुए ये सितारे, मचा हड़कंप, गिरी TRP

22 Apr 2025

Credit: Instagram

कहते हैं कि कोई भी शो हिट और सुपरहिट तभी बनता है, जब उसमें काम कर रहे सितारे ईमानदारी से अपना इनपुट देते हैं. 

इन सेलेब्स ने बीच में छोड़ा शो

कई टीवी और रियलिटी शोज ऐसे हैं, जिनमें काम कर रहे सितारों ने अपने अलग अंदाज से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. ये सितारे देखते ही देखते शो की जान बन गए. ऐसे में जब वो सितारे शो से बाहर गए तो टीआरपी भी गिरने लगी. 

CID में एसीपी प्रद्युमन का रोल निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम को शो की जान माना जाता है. हाल ही में जब रिपोर्ट्स आईं कि टीवी के आइकॉनिक शो से शिवाजी साटम बाहर हो गए हैं, तो फैंस को काफी निराशा हुई. फैंस ने इस चीज को लेकर मेकर्स को खूब ट्रोल किया था. 

रियलिटी शो 'बिग बॉस' से पहचान बनाने वाले आसिम रियाज की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आसिम ओटीटी शो 'बैटलग्राउंड' में दिखाई दे रहे थे. लेकिन अब ऐसी चर्चा है कि एग्रेसिव और वॉयलेंट बिहेवियर की वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है. 

'बैटलग्राउंड' से पहले आसिम को स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया था. तब आसिम के फैंस ने इस फैसले पर काफी विरोध जताया था. 

'द कपिल शर्मा' शो से अचानक सुनील ग्रोवर के गायब होने से फैंस को तगड़ा झटका लगा था. फैंस कई सालों तक उन्हें शो में बुलाने की मांग करते रहे. सुनील ग्रोवर के जाने से 'द कपिल शर्मा शो' की टीआरपी पर भी काफी बुरा असर पड़ा था. 

'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे शो की जान थीं. जब उन्होंने शो छोड़ा था तो दर्शकों के दिल टूट गए थे.

दया बेन उर्फ दिशा वकानी की पॉपुलैरिटी से तो हर कोई वाकिफ है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में दिशा को काफी पसंद किया गया था. उनके जाने के बाद शो की चमक भी फीकी पड़ गई थी. आज भी फैंस को दिशा वकानी के लौटने का इंतजार रहता है.