आसिम का हंगामा, शो 'बैटलग्राउंड' से निकाले गए, रुबीना-अभिषेक संग हुई भयंकर लड़ाई

18 APR

Credit: Instagram

बिग बॉस 13 के फेमस कंटेस्टेंट रहे आसिम रियाज एक बार फिर कंट्रोवर्सी में हैं. अटकलें हैं उन्हें शो बैटलग्राउंड से बाहर कर दिया है.

आसिम ने फिर किया हंगामा

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को शो की शूटिंग के दौरान आसिम और अभिषेक मल्हान के बीच गहमागहमी हुई. पहले इसे हल्की फुल्की लड़ाई समझा जा रहा था.

लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच पंगा बढ़ा. आसिम-अभिषेक के बीच सेट पर भयंकर लड़ाई हुई. इस दौरान रुबीना दोनों की लड़ाई को सुलझाने के लिए बीच में आईं.

पर आसिम ने रुबीना को भी भला बुरा कहा. इसकी वजह से मामला गंभीर हो गया. तीनों गुस्से में सीधा अपनी वैनिटी वैन में गए और शूटिंग कैंसिल हो गई.

सूत्र बताते हैं कि लड़ाई के बाद आसिम को मेकर्स ने शो छोड़ने को कहा. हालांकि उनकी टीम और प्रोड्यूसर्स के बीच मतभेद क्लियर करने की कोशिश चल रही है.

इंडिया टुडे ने जब तीनों से बात करने की कोशिश की तो अभिषेक मल्हान की टीम ने कहा कि जो भी हुआ उससे उनका कोई लेना देना नहीं है.

वहीं आसिम ने कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया. जब रुबीना दिलैक से बात की गई तो उन्होंने कहा- सब ठीक है.

इस हंगामे ने फैंस को भी हैरान कर दिया है. आसिम अपने एग्रेसिव नेचर की वजह से पहले भी मुश्किलों में फंस चुके हैं. खतरों के खिलाड़ी 14 से वो बाहर हुए थे.

शो में उनकी शालीन भनोट, अभिषेक कुमार से लड़ाई हो गई थी. आसिम ने होस्ट रोहित शेट्टी को भी इंसल्ट किया था. जिसके बाद एक्टर को शो से बाहर कर दिया गया था.