बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज एक बार फिर उमराह करने के लिए मक्का रवाना हो गए हैं. इस बार उनके साथ उमर रियाज हैं.
9 अप्रैल को आसिम और उनके भाई उमर को मुंबई एयरपोर्ट से मक्का रवाना होते देखा गया. उन्हें देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं.
आसिम और उमर को फैंस दुआएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'माशाअल्लाह दोनों भाई एक साथ.' दूसरे ने लिखा, 'अल्लाह की राह पर निकले हैं हमारे लिए भी दुआ करना.'
एक और यूजर ने कमेंट में लिखा, 'आसिम बहुत लकी हैं उन्हें रमजान के महीने में दूसरी बार उमराह करने मिल रहा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, '2 किंग साथ में.'
भाई उमर के साथ आसिम रियाज पहली बार उमराह के लिए जा रहे हैं. इससे पहले वो एक्टर अली गोनी के साथ मक्का गए थे.
मार्च के महीने में रमजान की शुरुआत हुई थी. इसी समय पहली बार आसिम, अली के साथ उमराह करने मक्का रवाना हुए थे.
दोनों स्टार्स की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. उन्हें फैंस ने काफी पसंद किया और दोनों की तारीफ भी की थी.
रमजान के पाक महीने में आसिम, अली और उमर के अलावा एक्ट्रेस हिना खान भी उमराह करके आई हैं.