asim riaz 33

कंट्रोवर्सी किंग बन चुके आसिम को फिर हुआ प्यार, मिस्ट्री गर्ल की शेयर की तस्वीर

AT SVG latest 1

7 July 2024

Credit: Instagram

asim riaz 32

बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में रहते हैं.

आसिम की जिंदगी में मिस्ट्री गर्ल 

Himanshi Khurana Asim Riaz 3

कुछ महीने पहले ही उन्होंने पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना संग अपना रिश्ता खत्म कर लिया.

asim riaz 23

अलग-अलग धर्मों से होने की वजह से हिमांशी-आसिम ने ब्रेकअप करने का फैसला किया.

himanshi 1

हिमांशी से ब्रेकअप के बाद आसिम की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर मिस्ट्री गर्ल की फोटो शेयर की है.

Snapinstaapp 454250545 386832890740366 4882852035871440277 n 1080

तस्वीर में मिस्ट्री गर्ल ब्लू कलर के प्रिटेंड सूट में नजर आ रही है. पीछे से उनके काले घने लंबे बाल भी देखे जा सकते हैं. 

asim 13

आसिम की जिंदगी में आई ये मिस्ट्री गर्ल कौन है, ये चीज हर किसी के लिए मिस्ट्री बनी हुई है.

आसिम से पहले हिमांशी ने भी इंस्टग्राम पर दुल्हन के लुक में वीडियो शेयर किया था. हिमांशी को दुल्हन के गेटअप में देखकर उनके फैन्स थोड़ा सरप्राइज थे.

himanshi 1

himanshi 1

asim riaz 30

हिमांशी की पोस्ट के बाद आसिम का मिस्टी गर्ल की तस्वीर पोस्ट करना फैन्स के दिलों में खलबली मचा गया है.