20 Apr 2025
Credit: Instagram
एक्टर और बिग बॉस फेम आसिम रियाज बीते लंबे समय से अपने गुस्से और वॉयलेंट बिहेवियर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
आसिम रियाज ओटीटी शो 'बैटलग्राउंड' में दिखाई दे रहे थे. लेकिन शो में उनकी दूसरे मेंटर रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान संग काफी ज्यादा लड़ाई हो गई थी.
Credit: Credit name
फिर रिपोर्ट्स सामने आईं कि लड़ाई और एग्रेशन को देखते हुए आसिम को बैटलग्राउंड शो से बाहर निकाल दिया गया है. आसिम के शो से बाहर निकाले जाने की खबरें तेजी से वायरल हो गईं.
Credit: Credit name
ऐसे में आसिम ने अब खुद शो से बाहर होने की खबरों पर रिएक्ट किया है और एक पोस्ट शेयर करके अपना गुस्सा निकाला है.
Credit: Credit name
आसिम ने X पर पोस्ट शेयर करके उन्हें शो से निकाले जाने वाली खबरों के लिए मीडिया पोर्टल्स पर भी गुस्सा निकाला है. उनका कहना है कि वो अपनी शर्त पर जिंदगी जीते हैं और उन्होंने अपने एक्शन से गेम को फ्लिप किया है.
Credit: Credit name
आसिम ने X पर लिखा- पेड मीडिया की कोई रीढ़ नहीं है, सिर्फ रेट कार्ड है. जो उन्हें बताया जाता है, वो वही प्रिंट करते हैं. मैं जब फैसला लेता हूं, तभी आगे बढ़ता हूं.
Credit: Credit name
चिल्लाते रहो कि बाहर निकाला गया है. पर मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी है और खेल को पलटा है. अगली हेडलाइन क्या होगी?
Credit: Credit name
आसिम की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. उनकी पोस्ट से इतना तो साफ है कि वो अब शो का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, फैंस का आसिम को सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन कई लोग उनके एग्रेसिव एटीट्यूड से नाराज नजर आ रहे हैं.
Credit: Credit name
बता दें कि इससे पहले आसिम रियाज को स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' से बाहर निकाला गया था.
Credit: Credit name
शो में आसिम ने कंटेस्टेंट्स, क्रू मेंबर समेत शो के होस्ट रोहित शेट्टी से भी बदतमीजी की थी. अब एक बार फिर उन्हें बैटलग्राउंड शो से बाहर करने की खबरें हैं.
Credit: Credit name