सलमान-रोहित शेट्टी से पंगा-घमंड ने बर्बाद किया आसिम का करियर, लेकिन कम नहीं हुई अकड़

18 APR

Credit: Instagram

आसिम रियाज... जम्मू कश्मीर का एक स्ट्रगलिंग मॉडल, जो मायानगरी मुंबई में नाम और शोहरत कमाने आया था. उसके सपने बड़े थे. वो सपने पूरे भी हुए, लेकिन एक गलती और करियर बर्बाद हो गया.

विवादों में आसिम रियाज

आसिम एक वक्त वो नाम थे जिसके बारे में कोई नहीं जानता था. बिग बॉस 13 में आखिरी वक्त पर उनकी एंट्री फाइनल हुई थी. शो में आया ये हैंडसम कश्मीरी मुंडा पहले दिन से छा गया था.

आसिम को बिग बॉस ने रातोरात स्टार बनाया. भले ही वो सिद्धार्थ शुक्ला से ट्रॉफी हारे थे, पर उन्होंने फैंस का भरपूर प्यार कमाया. फिर धीरे-धीरे ये चॉकलेटी मुंडा एग्रीमैन की इमेज में आ गया.

लोगों के बेशुमार प्यार, शोहरत और सक्सेस ने उन्हें घमंडी बना दिया. इसकी शुरुआत बिग बॉस में ही हो गई थी, जब गेम में कॉन्फिडेंट होने के बाद उन्होंने सलमान खान और बीबी मेकर्स से पंगा ले लिया था.

शो खत्म होने के बाद आए दिन उनके एग्रेशन के किस्से सुनने को मिलते. फिर उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 14 किया, फैंस एक्साइटेड हो गए. लेकिन पहले ही हफ्ते में आसिम को उनके अनप्रोफेशनल रवैये, एग्रेशन दिखाने के चक्कर में शो से बाहर कर दिया गया.

हद तक हुई जब आसिम होस्ट रोहित शेट्टी के सामन अपने महंगी लाइफस्टाइल फ्लॉन्ट करने लगे. उन्होंने रोहित शेट्टी की एक नहीं सुनी और एग्रेशन दिखाते रहे. वो इंटरनेट पर खूब ट्रोल हुए, फिर भी उनके तेवर कम नहीं हुए.

रही कसर शो बैटलग्राउंड ने पूरी कर दी है. जानकारी के मुताबिक, शो में आसिम ने अभिषेक मल्हान, रुबीना दिलैक संग लड़ाई की. एक्ट्रेस को भला बुरा कहा. इसके बाद शो का शूट कैंसिल हो गया.

यहां तक सुनने को मिला है कि आसिम को मेकर्स ने शो से बाहर का रास्ता दिखा गया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आसिम का गुस्सा उनके करियर की नैय्या डुबा रहा है. लेकिन एक्टर को इसका इल्म तक नहीं है.

आसिम का ये गुस्सा, खुद पर गुरूर उनका करियर तबाह कर रहा है. लेकिन अफसोस अभी भी उनकी अकड़ कम नहीं हुई है. उनके तीखे तेवर देखने को मिलते हैं. अगर वो खुद को काबू रखते तो यकीनन करियर में ज्यादा ऊंचाइयों को छूते.