14 APR
Credit: Instagram
आसिम रियाज, रुबीना दिलैक, रजत दलाल और अभिषेक मल्हान एकसाथ ओटीटी शो बैटलग्राउंड में नजर आ रहे हैं.
चारों शो के मेंटर हैं. रियलिटी शो जबसे शुरू हुआ है फैंस का फेवरेट बना है. इसमें मेंटर्स के बीच भी तगड़ी फाइट होती है.
बीते एपिसोड में आसिम और रुबीना के बीच गहमागहमी होती दिखी. दोनों एक दूसरे पर चिल्ला रहे हैं.
इस बीच बात तब बढ़ी जब आसिम ने एक्ट्रेस के प्रोफेशन पर कमेंट किया. कहा कि वो सीरियल की तरह एक्टिंग कर रही हैं.
ये बात सुनते ही रुबीना भड़क जाती हैं. वो आसिम तो तुरंत टोकते हुए कहती हैं- वहां मत जाना. लेकिन आसिम उनकी एक नहीं सुनते.
बाद में आसिम को शो के होस्ट शिखर धवन ने समझाया और रुबीना से माफी मांगने को कहा. आसिम ने कहा उनका वैसा मतलब नहीं था.
गुस्से में उनके मुंह से ऐसी बातें निकल गई थीं. वो कहते हैं- मैंने रुबीना को जो कहा कूल नहीं था. मैं तुमसे माफी मांगता हूं.
रुबीना आसिम की माफी स्वीकार कर लेती हैं. वो कहती हैं- कोई बात नहीं. मैं समझती हूं. शिखर धवन ने जिस तरह मामले को सुलझाया, इसकी यूजर्स ने तारीफ की है.
वैसे आसिम के कमेंट ने रुबीना के फैंस को निराश किया है. उनके मुताबिक, उन्होंने एक्ट्रेस को सीरियल बुलाकर उनकी बेइज्जती की है.
इससे पहले भी आसिम अपने एग्रेसिव नेचर की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं. कंट्रोवर्सी में रहने के बावजूद उनके तेवर नरम नहीं हुए हैं.