बॉलीवुड के फेमस विलेन रहे आशुतोष राणा आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर हम उनकी लव स्टोरी याद कर रहे हैं.
पर्दे पर खूंखार अवतारों में नजर आ चुके आशुतोष असल जिंदगी में काफी रोमांटिक हैं. अपनी पत्नी रेणुका शहाणे को उन्होंने अपनी कविताओं और बातों से ही इम्प्रेस किया था.
'द कपिल शर्मा शो' पर आशुतोष और रेणुका ने अपनी लव स्टोरी को लेकर बात की थी. एक्टर ने बताया था कि वो रेणुका को काफी वक्त से पसंद करते थे.
उन्होंने कहा, 'हंसल मेहता जी की फिल्म जयते का प्रिव्यू था सुमित थिएटर में तो मैं राजेश्वरी सचदेव और तेजस्विनी कोल्हापुरे को साथ लेकर गया था. वहां पता चला कि राजेश्वरी और रेणुका जी बहुत अच्छे दोस्त थे. मैं रेणुका जी का प्रशंसक था.'
एक्ट्रेस से अपनी पहली मुलाकात पर उन्होंने कहा था कि दोनों के बीच आधे घंटे बातचीत हुई थी. फिर आशुतोष ने रेणुका को लिफ्ट ऑफर की तो एक्ट्रेस ने उन्हें अपने अंदाज में मना कर दिया था.
एक्टर बताते हैं कि डायरेक्टर रवि राय से उन्हें रेणुका शहाणे का फोन नंबर मिला था. तब वो ये नहीं जानते थे कि एक्ट्रेस 10 बजे के बाद कॉल्स नहीं लेतीं और ना ही अनजाने नंबर उठाती हैं.
फिर भी अपनी किस्मत आजमाते हुए उन्होंने रेणुका के फोन पर दशहरे की बधाई का मैसेज छोड़ा था. इसका जवाब एक्ट्रेस ने दिया और फिर तीन महीने तक दोनों की फोन पर बातें चलती रहीं.
आशुतोष राणा ने पत्नी रेणुका को बेहद रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया था. एक्टर ने रेणुका के लिए कविता लिखी थी, जिसे सुनने के बाद उन्होंने आशुतोष को आई लव यू कह दिया था.
रेणुका शहाणे संग आशुतोष राणा ने 25 मई 2001 को ब्याह रचा लिया था. दोनों के दो बेटे हैं, जिनके नाम शौर्यमान और सत्येन्द्र राणा हैं.