एक्ट्रेस ने बाथरूम से बनाया वीडियो, सिर्फ लपेटा तोलिया

31 October, 2022

ग्लैमरस एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी अपने लुक्स से सेंसेशन क्रिएट करने में कसर नहीं छोड़तीं.

त्रिधा चौधरी ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज दिखता है.

वीडियो में त्रिधा बाथरूम में हैं. वे मिरर के सामने खड़ी हैं.

त्रिधा टॉवल लपेटकर पोज दे रही हैं. मोबाइल से मिरर के सामने वीडियो शूट कर रही हैं.

एक्ट्रेस का ये बाथरूम लुक सोशल मीडिया पर कहर मचाए हुए है.

वीडियो में त्रिधा पहले टॉवल लपेटे दिखती हैं. फिर अचाकन उनका पूरा लुक बदल जाता है.

वे रेड हेयर्स में बॉब कट को फ्लॉन्ट करती दिखीं. वे एनीमे कैरेक्टर ताची के लुक में नजर आईं.

त्रिधा के इस लुक से साफ है वो हैलोवीन 2022 के लिए पूरी तरह तैयार हैं.