क्या आपको 'आश्रम 3' की 'बबीता' याद हैं? हां, वही, जिन्होंने बॉबी देओल उर्फ 'बाबा निराला' के साथ इंटीमेट सीन्स दिए थे.
इस वेब सीरीज के बाद त्रिधा चौधरी, सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गई थीं.
एक्ट्रेस आजकल मालदीव्ज गई हुई हैं. ब्लैक बिकिनी पहने एक्ट्रेस ने कैमरे में पोज दिए और यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर डाली.
बस फिर देर किस बात की थी. एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं.
त्रिधा चौधरी ने वन ऑफ शोल्डर प्रिंटेड मोनोकनी पहनी थी. सन ग्लासेस लगाए एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया हुआ था.
गले में चेन्स, हेयरबैंड और खुले बालों से लुक कम्प्लीट किया था.
त्रिधा को इस अंदाज में देख लोगों ने कहा कि ये सब करके भी इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने वाला है.
एक यूजर ने लिखा, "'आश्रम 3' के बाद तुम्हें कहीं देखा नहीं. लगता है काम मिल नहीं रहा."
बता दें कि त्रिधा को आखिरी बार बंगाली फिल्म 'बूमेरैंग' में देखा था. इसमें इन्होंने राधा का रोल प्ले किया था.