TV इंडस्ट्री में काम करना नहीं मुश्किल, बढ़ा-चढ़ाकर बोलते हैं लोग, बोलीं अशनूर कौर

12 Sep 2024

Credit: Ashnoor Kaur

सालों के ब्रेक के बाद अशनूर कौर टीवी पर वापसी कर रही हैं. जल्द ही शो 'सुमन इंदौरी' में नजर आने वाली हैं. अशनूर ने पढ़ाई पूरी करने के लिए ये ब्रेक लिया था. 

अशनूर ने कही ये बात

हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में अशनूर ने बताया कि टीवी इंडस्ट्री में काम करना मुश्किल नहीं है. जितने भी लोगों ने छोटे पर्दे को लेकर स्ट्रेस बयां किया है वो गलत है. 

"टीवी पर काम करना वो भी 12-14 घंटों तक लगातार, एक स्ट्रॉन्ग कमिटमेंट है. मुझे लगता है कि लोग चीजों को लेकर कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर कह देते हैं."

"मुझे लगता है कि हर फील्ड में काम करने की कुछ अच्छी बातें होती हैं तो कुछ बुरी. मैं किस्मत वाली रही हूं कि मुझे अच्छे प्रोडक्शन हाउसेस के साथ काम करने का मौका मिला."

"मैंने किसी भी सेट पर 12 घंटे से ज्यादा काम नहीं किया. अभी जिस सीरियल के लिए मैं काम कर रही हूं, वहां भी वर्किंग शिफ्ट्स 12 घंटे से ज्यादा की नहीं हैं."

"मुझे तो बल्कि लगता है कि ओटीटी करना ज्यादा मुश्किल है. जब मैं ब्रेक पर थी तो कुछ प्रोजेक्ट्स पर मैंने काम किया, वहां शिफ्ट्स का समय भी बढ़ा और काफी परेशानियां भी हुईं."

"मेकर्स, लोकेशन हायर करते हैं और उतने समय में शूट पूरा करना होता है, ऐसे में कई बारी मेरी शिफ्ट्स आगे बढ़ी हैं. वहीं, टीवी के सेट्स परमानेंट होते हैं, आप अगले दिन भी शूट कर सकते हो."