Snapinstaapp 445985039 340388305740824 5393914825355342198 n 1024

5 साल की उम्र में डेब्यू, 18 में लॉन्च किया मेकअप ब्रांड, करोड़ों की मालकिन है ये एक्ट्रेस

AT SVG latest 1

22 june 2024

Credit: Social Media

Snapinstaapp 437607048 398299453011447 3838937725806525514 n 1080 1

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अशनूर कौर टीवी का बड़ा नाम हैं. अशनूर की क्यूटनेस और चार्मिंग लुक्स पर फैंस फिदा रहते हैं.

इतना बदल गईं अशनूर

Snapinstaapp 448523992 2143911399314412 1820069436627893316 n 1024

अशनूर 5 साल की उम्र से एक्टिंग में एक्टिव हैं. उन्होंने साल 2009 में 'झांसी की रानी' से चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपना टीवी डेब्यू किया था.

Snapinstaapp 437498383 1955302214914943 8495324343198384695 n 1024

इसके बाद अशनूर टीवी शो 'साथ निभाना साथिया', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'सीआईडी' में भी दिखीं. लेकिन उन्हें पहचान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में नायरा के रोल से मिली. 

Snapinstaapp 435734896 400640962927586 7716226130589799299 n 1080

टीवी सीरियल्स के अलावा अशनूर बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' में दिखी थीं. वो 'संजू' में भी दिख चुकी हैं. 

Snapinstaapp 444784390 3745917532331045 294986757786094385 n 1024

कम ही लोग जानते हैं कि अशनूर एक्ट्रेस होने के साथ एक बिजनेसवुमन भी हैं. उन्होंने 18 साल की उम्र में Gen Z मेकअप ब्रांड 'कलरप्ले' लॉन्च किया था. 

Snapinstaapp 437554178 785513589880010 7163144010245216141 n 1024

एक्टिंग और मेकअप ब्रांड के साथ अशनूर सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करती हैं. यूथ के बीच वो काफी पॉपुलर हैं. 

Snapinstaapp 448529016 833431641572667 4722613845210488295 n 1024

Tellychakkar रिपोर्ट की मानें तो अशनूर अब जल्द ही नए टीवी शो 'सुमन चली ससुराल' में नजर आएंगी. अशनूर के फैंस उन्हें देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं

Snapinstaapp 446126330 7828564493904053 2181433511925053331 n 1024

अशनूर के अलावा जैन इमाम और अनीता हसनंदानी भी अहम रोल में होंगे. शो जुलाई में ऑन एयर होगा.

Snapinstaapp 448745857 1373835213294341 5297079315993067268 n 1024

बता दें कि बड़े होकर एक्ट्रेस का लुक काफी ज्यादा बदल चुका है. वो काफी गॉर्यिजस और ग्लैमरस हो गई हैं.