16 की उम्र में काफी ग्लैमरस हैं अशनूर कौर

Photo Credit- ashnoorkaur Instagram

टीवी का पॉपुलर चेहरा अशनूर कौर केवल 16 साल की हैं. इनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. 

महज पांच साल की उम्र से यह एक्टिंग की दुनिया में काम कर रही हैं. 2007 में वो शो झांसी की रानी में नजर आई थीं.

डिजिटल डेब्यू करने के लिए अशनूर तैयार हैं. रियल लाइफ में यह काफी ग्लैमरस हैं.

फैन्स को स्टाइल टिप्स देने के साथ कई रील्स शेयर करती हैं. अशनूर के बालों के दीवाने काफी फैन्स हैं. 

ब्लैक फिटेड टॉप के साथ अशनूर ने बालों को खुला रखा है और थोड़ा हेवी मेकअप किया है.

रेड लिप्स्टिक के साथ अशनूर ने बालों को बन में बांधा है. साथ ही व्हाइट और मल्टी कलर बंद गले का टॉप पहना है.

ब्राउन ब्लॉक हील्स के मेचिंग की कैप अशनूर ने लगाई हुई है. साथ ही मस्टर्ड शॉट्स और ब्राउन टॉप कैरी किया है.

व्हाइट स्पेगेटी टॉप के साथ टाइट्स कैरी किए हैं. चेयर पर बैठी कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. 

ग्रीन और ब्लू क्रॉप टी-शर्ट के साथ अशनूर ने डेनिम शॉट्स कैरी किए हैं और बालों को दो हिस्सों में बांधा हुआ है.

व्हाइट मिनी ड्रेस के साथ अशनूर ने ब्राउन बेल्ट कैरी की है जो खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. 

एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ें यहां