18 Nov 2024
Credit: Ashneer Grover
करोड़पति बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर का अलग ही स्वैग है. रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार एपिसोड में अशनीर, सलमान खान से मिले.
दोनों के बीच एक पुरानी डील को लेकर बातचीत हुई. दरअसल, अशनीर का एक पुराना वीडिया वायरल हो रहा था, जिसमें वो कह रहे थे कि उन्होंने एक ब्रांड शूट के लिए सलमान को 7 करोड़ में साइन किया.
सलमान ने अशनीर से इस मामले पर सवाल किया, जिसका जवाब देते हुए अशनीर ने अपनी गलती मानी और कहा कि शायद वो वीडियो सही ढंग से नहीं प्रस्तुत हुआ.
सलमान से अशनीर ने इस मामले पर माफी भी मांगी थी. पर वीकेंड का वार खत्म होने के बाद अशनीर के सुर कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं. सलमान के सामने जो वो नहीं कह पाए वो उन्होंने X पर लिखा है.
अशनीर ने लिखा- उम्मीद करता हूं आफ लोगों ने वीकेंड का वार एन्जॉय किया. मुझे भी मजा आया. उम्मीद है कि इस एपिसोड को काफी अच्छी TRP और व्यूज मिले होंगे.
"सलमान शानदार होस्ट और एक्टर हैं. उन्हें पता है बिग बॉस में क्या चलेगा. मैंने हमेशा सलमान को उनके सेल्फ और बिजनेस के लिए सराहा है."
"उनके बारे में आजतक मैंने कुछ गलत नहीं कहा. मेरी डील के नंबर्स हमेशा से सही रहे. सलमान से साल 2019 मई में मैं एक होटल में 3 घंटे के लिए मिला था."
ashneer 2ITG-1731729423356
ashneer 2ITG-1731729423356
"एड के डायरेक्टर भी मेरे साथ थे. कोई नहीं सलमान को ये बात याद नहीं, मैं भी उस समय पब्लिक फिगर नहीं था. वो लाखों लोगों से जो मिलते हैं."
"बिग बॉस में जो बतौर गेस्ट आया था वो अज्ञात नाम वाला नहीं आया था. मैं था और मैंने ही अपने नाम से सलमान को चेक भी दिया था."
"चलो कम से कम मेरे पास सलमान के साथ एक फोटो तो है अब. जो पहले नहीं थी. काश, ले लेता मैं फोटो भी एक उस समय. शुक्रिया सलमान खान, रॉक करते रहो."