Screenshot 2024 11 18 201017ITG 1731941014381

'TRP के ल‍िए झूठ बोल रहे सलमान', बदले अशनीर ग्रोवर के सुर, बताया 7 Cr. की डील का सच

AT SVG latest 1

18 Nov 2024

Credit: Ashneer Grover

ashneer 7ITG 1731729995743

करोड़पति बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर का अलग ही स्वैग है. रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार एपिसोड में अशनीर, सलमान खान से मिले.

अशनीर के बदले सुर

ashneer 8ITG 1731729993760

दोनों के बीच एक पुरानी डील को लेकर बातचीत हुई. दरअसल, अशनीर का एक पुराना वीडिया वायरल हो रहा था, जिसमें वो कह रहे थे कि उन्होंने एक ब्रांड शूट के लिए सलमान को 7 करोड़ में साइन किया.

ashneer 9ITG 1731729991846

सलमान ने अशनीर से इस मामले पर सवाल किया, जिसका जवाब देते हुए अशनीर ने अपनी गलती मानी और कहा कि शायद वो वीडियो सही ढंग से नहीं प्रस्तुत हुआ. 

ashneer 6ITG 1731729727342

सलमान से अशनीर ने इस मामले पर माफी भी मांगी थी. पर वीकेंड का वार खत्म होने के बाद अशनीर के सुर कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं. सलमान के सामने जो वो नहीं कह पाए वो उन्होंने X पर लिखा है. 

salman khan fees bigg boss 18

अशनीर ने लिखा- उम्मीद करता हूं आफ लोगों ने वीकेंड का वार एन्जॉय किया. मुझे भी मजा आया. उम्मीद है कि इस एपिसोड को काफी अच्छी TRP और व्यूज मिले होंगे. 

ashneerITG 1731729242647

"सलमान शानदार होस्ट और एक्टर हैं. उन्हें पता है बिग बॉस में क्या चलेगा. मैंने हमेशा सलमान को उनके सेल्फ और बिजनेस के लिए सराहा है."

"उनके बारे में आजतक मैंने कुछ गलत नहीं कहा. मेरी डील के नंबर्स हमेशा से सही रहे. सलमान से साल 2019 मई में मैं एक होटल में 3 घंटे के लिए मिला था."

ashneer 2ITG-1731729423356

ashneer 2ITG-1731729423356

ashneer 1ITG 1731729349820

"एड के डायरेक्टर भी मेरे साथ थे. कोई नहीं सलमान को ये बात याद नहीं, मैं भी उस समय पब्लिक फिगर नहीं था. वो लाखों लोगों से जो मिलते हैं."

ashneer 5ITG 1731729650206

"बिग बॉस में जो बतौर गेस्ट आया था वो अज्ञात नाम वाला नहीं आया था. मैं था और मैंने ही अपने नाम से सलमान को चेक भी दिया था."

"चलो कम से कम मेरे पास सलमान के साथ एक फोटो तो है अब. जो पहले नहीं थी. काश, ले लेता मैं फोटो भी एक उस समय. शुक्रिया सलमान खान, रॉक करते रहो."