2 May, 2023 PC: Instagram

दो बच्चों के पिता हैं अशनीर ग्रोवर, लेकिन कभी नहीं भूले पहला बच्चा खोने का दर्द

अशनीर का छलका दर्द

फेमस शार्क और बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर के तीखे तेवर तो सभी ने देखे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त उन्होंने लाइफ में कई मुश्किलें झेलीं.

Pic Credit: Getty Images

तंगी में जिंदगी जीना हो या पहले बच्चे को खोना... अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी ने एक पोडकास्ट में अपनी लाइफ के उस फेज को रिवील किया. जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.

अशनीर और माधुरी ने पहली प्रेग्नेसी में हुई कॉम्पलिकेशन पर बात की. उन्हें डॉक्टर ने बच्चे को नहीं रखने की सलाह दी थी.

माधुरी ने कहा- अशनीर और मैं बच्चे के लिए रेडी थे. जब आप बच्चा चाहते हो और डॉक्टर उसे ना रखने की सलाह दे, तो ये डिप्रेसिंग होता है. 

आपकी ऐसा करने की इच्छा नहीं होती, लेकिन आपके पास कोई और ऑप्शन भी नहीं होता. आपको डॉक्टर की बात माननी ही पड़ती है.

अशनीर और माधुरी के आज दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. उनकी शादी को 17 साल हो चुके हैं. 

अशनीर एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं. आज चाहे उनकी करोड़ों में नेटवर्थ है. लेकिन एक समय वे पत्नी संग छोटे से घर में रहते थे.

1bhk अपार्टमेंट में अशनीर तंगी में जीते थे. माधुरी ने बताया कि वे दोनों साथ में नहाते थे. एक ही बाथरूम था. ऑफिस के लिए जल्दी होती थी इसलिए वे साथ नहाते थे. 

माधुरी ने पति अशनीर के कई राज खोले. उन्होंने बताया बाहर से सख्त दिखने वाले अशनीर काफी इमोशनल भी हैं.

माधुरी ने कहा- अशनीर रोते हैं. वे बहुत रोते हैं. मेरी शादी की विदाई में अशनीर रोए थे. वे अपनी बहन की शादी में भी रोए थे. फैंस को कपल की ये क्यूट केमिस्ट्री काफी पसंद है.