2 April 2025
Credit: Ashita Dhawan
टीवी सीरियल 'प्रेम लीला' में नजर आने वालीं अशिता धवन किसी बड़े चैनल के लिए काम नहीं कर रही हैं. वो स्ट्रगल कर रही हैं.
एकता कपूर के कई सीरियल्स में इन्होंने काम किया है, लेकिन एक्ट्रेस का अब कहना है कि एकता ने सिर्फ उन्हें ही नहीं, कई सेलेब्स को बड़ा स्टार बनाया.
पर आज के समय में हर कोई स्ट्रगल कर रहा है. कुछ तो इतना स्ट्रगल कर रहे हैं कि वो खाना खा पा रहे हैं, लेकिन खुद के लिए एक सिम्पल गाड़ी नहीं खरीद पा रहे.
अशिता ने मीडिया पोर्टल संग बातचीत में कहा- आजकल एक्टर्स बहुत स्ट्रगल कर रहे हैं. स्क्रिप्ट पर अप्रूवल मिलने में देरी हो रही है.
"कई चीजों की वजह से क्रिएटिविटी और एग्जीक्यूशन का काम रुक रहा है. लंबे करियर के बावजूद मैं बजट को लेकर स्ट्रगल कर रही हूं."
"जो पैसा या सैलेरी मैं डिजर्व करती हूं वो मुझे नहीं मिल रहा. एक समय था जब एक्टर्स को उनके मुंह मांगी कीमत मिल जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है."
"कॉम्पिटीशन इतना बढ़ रहा है कि बजट में कटौती की जा रही है. इंडस्ट्री में जितने भी चैलेंजेज हैं वो एक्टर्स और क्रिएटर्स सफर कर रहे हैं."