फोटोज- इंस्टाग्राम
आशीष विद्यार्थी ने 57 साल में दूसरी शादी की. वो अपनी लाइफ को अपनी शर्तों पर बिंदास होकर जीने के लिए जाने जाते हैं.
एक्टर ने इंस्टा पर नया पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो पत्नी रुपाली संग बात करते हैं. ट्रोलिंग पर रिएक्ट करते हैं. दोनों का कहना है वो लाइफ को खुलकर जीना चाहते हैं.
रुपाली ने बताया कि उन्हें डांस करना पसंद है. आशीष ने कहा कई लोग कहते हैं मैं बचकानी हरकतें करता हूं. लोगों को कहने दो, वो दूसरों की सोच के हिसाब से नहीं चलते.
वो कहते हैं- ये हमारी जिंदगी है. हम इसे एक्सप्रेस कर रहे हैं. रुपाली ने बताया कि लोग उनके वीडियो को चाइल्डिश बताते हैं. पर उन्हें ऐसी बातों से फर्क नहीं पड़ता. वो ऐसी चीजें करके खुश हैं.
कपल ने बताया कि ऐज बस एक नंबर है. ये बात आपको अपने दिल की चीजें करने की फ्रीडम देती है. लेकिन एक खास उम्र के बाद आपको कई चीजें नहीं करने को मिलती हैं.
आशीष-रुपाली ने बताया कि लोगों को अपने अंदर के बच्चे को जिंदा रखना चाहिए. लेकिन एक उम्र के बाद हम अपने एक्शन पर सोचने को मजबूर हो जाते हैं.उन्होंने सवाल उठाया क्यों लोग अपने दिल की ना सुनकर दूसरों की सुनते हैं.
कपल ने अपने व्लॉग में जिंदगी को नो फिल्टर जीने की सलाह दी. आशीष-रुपाली के पोडकास्ट को लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है.
आशीष को 57 साल में दूसरी शादी पर काफी ट्रोल किया गया. लेकिन उन्होंने लोग क्या कहेंगे के बारे में नहीं सोचा. शादी के बाद वो पत्नी संग जिंदगी का बेस्ट फेज जी रहे हैं.
आशीष और रुपाली की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है. कपल एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करता है. वो साथ में घूमते फिरते और क्वॉलिटी टाइम बिताते हैं.