57 साल की उम्र में दूसरी शादी क्यों की? कब हुआ पहली बीवी से तलाक? एक्टर ने दिया जवाब

26 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

57 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने रुपाली बरुआ से दूसरी शादी करके जिंदगी का नया सफर शुरू किया है. एक्टर की शादी को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. 

आशीष विद्यार्थी ने दिया जवाब

दूसरी शादी के बाद अब आशीष विद्यार्थी ने एक वीडियो शेयर करते हुए सभी सवालों का जवाब दिया है. अपनी पहली शादी पर बात करते हुए वो कहते हैं, '22 साल पहले पीलू उर्फ राजोशी मेरी जिंदगी में आईं.'

'हम दोस्त बने. साथ चले पति-पत्नी की तरह. इस दौरान प्यारा बेटा अर्थ हुआ. वो बड़ा हुआ, कॉलेज गया और अब नौकरी कर रहा है.'

'इस दौरान हमने पाया कि जैसा फ्यूचर हम देखते हैं. वैसा नहीं हो पा रहा है. फिर हमने सोचा कि क्या हम इन दूरियों को कम कर सकते हैं. क्यों ना चीजों को ठीक किया जाए.'

'हम चीजों को सुलझा कर साथ रह सकते थे. पर इसका मतलब होता कि हम में से कोई एक-दूसरे पर हावी होगा.'

'अंत में हमने ये पाया कि जैसे हमने बीते 22 साल बिताए हैं. आने वाले समय में वो खुशी नहीं मिल पाएगी. इसलिए हमने अच्छे इंसानों की तरह अलग-अलग चलने का फैसला किया है.'

'मैं एक ऐसा इंसान हूं, जो अकेले नहीं रह सकता. मुझे एक साथी चाहिए होता है. मैंने यूनिवर्स से कहा कि मैं अपने लिए एक साथी चाहता हूं. उस समय मैं 55 या 56 साल का था.'

'उसी साल मैं किसी से मिला. वो मुझे अच्छी लगी और महसूस हुआ कि मैं इनके साथ रहना चाहूंगा.  उनका नाम है रुपाली बरूआ. मैं बहुत क्लीयर था कि मुझे शादी करनी है.'

'उनसे जब मैंने अपने दिल की बात कही, तो उन्होंने भी शादी के लिए हां कह दिया. वो 50 साल की हैं और 57 साल का हूं 60 साल का नहीं.'

एक्टर का कहना है कि 'उम्र की बात क्यों हो रही है. हम किसी भी उम्र में खुश रहने का सपना देख सकते हैं. उम्मीद करता हूं कि आप सबका प्यार हम सबके साथ बना रहेगा.'