मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी अपनी दूसरी शादी को लेकर इस समय चर्चा में बने हुए हैं. 57 साल के आशीष ने दूसरी शादी रचाकर हर किसी को हैरान कर दिया है.
दूसरी पत्नी संग आशीष का डांस
पहली पत्नी से तलाक के बाद आशीष विद्यार्थी ने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ संग सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की है.
आशीष और रुपाली की शादी की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
शादी की एक अनसीन फोटो में जश्न में डूबे आशीष विद्यार्थी नजर आ रहे हैं. वो पत्नी संग असम का फेमस बिहू डांस करते दिख रहे हैं.
एक तस्वीर में आशीष दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ को प्यार से मंगलसूत्र पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक्टर ने फैमिली और करीबी लोगों संग काफी पोज भी दिए. फैंस आशीष और रुपाली की अनसीन वेडिंग फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं.
आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रुपाली फैशन एंटपप्रेन्योर हैं. रुपाली को अपना हमसफर चुनकर आशीष की खुशी का ठिकाना नहीं है.
बता दें कि आशीष विद्यार्थी की पहली शादी राजोशी उर्फ पीलू से हुई थी. लेकिन शादी के कई साल बाद 2021 में दोनों अलग हो गए थे.
राजोशी और आशीष का एक बेटा भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर का बेटा पिता की दूसरी शादी से खुश है.