'काम मांगने में नहीं शर्म, करूंगा अच्छे रोल का इंतजार', आशीष ने बताया क्यों हैं फिल्मों से दूर

8 Aug 2025

Photo: X/@AshishVid

एक्टर आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन में से एक हैं. उन्होंने फिल्मों में अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बनाई है.

आशीष विद्यार्थी का छलका दर्द!

Photo: X/@AshishVid

हालांकि इन दिनों एक्टर बड़े पर्दे से दूर हैं और वो एक व्लॉगर, मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रैवलर के तौर पर काम कर रहे हैं.

Photo: X/@AshishVid

वहीं काफी से समय से फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्या वजह है कि आशीष विद्यार्थी अब फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं. एक्टर ने अब इसका जवाब दे दिया है.

Photo: X/@AshishVid

आशीष विद्यार्थी ने कहा, 'मैं एक बेहतरीन एक्टर हूं. जिसने अपने करियर में अद्भुत रोल किए हैं. लेकिन अब मैं उन रोल की तलाश कर रहा हूं जो मुझे अभी तक नहीं मिली हैं. सेंट्रल रोल्स...'

Photo: X/@AshishVid

'मैं डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और कास्टिंग डायरेक्टर्स से बात करता हूं, और मैं उनसे कहता हूं. अब तक नहीं मिला है इसका मतलब यह नहीं कि अब आप मुझे अब कोई रोल नहीं दे सकते.'

Photo: X/@AshishVid

एक्टर ने आगे कहा, 'मैं शुक्रगुजार हूं कि अपने 30 साल के करियर में, मैंने 11 अलग-अलग भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्में की हैं. लेकिन अब जिद है कुछ अच्छे सेंट्रल रोल करने है यार.'

Photo: X/@AshishVid

'कभी-कभी हम खुद को दुनिया से अलग कर लेते हैं. हम अपने घरों में अकेले बैठते हैं. कई बार हम खुद के साथ बुरा भी कर सकते है लेकिन मैं उदास होकर नहीं बैठूंगा. मैं अपने जीवन में कड़वाहट नहीं रखूंगा.'

Photo: X/@AshishVid

आशीष विद्यार्थी ने कहा, 'जब तक मुझे सेंट्रल रोल नहीं मिलेंगे तब तक मैं इंतजार करूंगा. मैं काम मांगने में नहीं शर्माता. मैं अपने लिए उम्मीदवार बना रहूंगा. अभी मैं खुद को एक्सप्लोर कर रहा हूं.'

Photo: X/@AshishVid

बता दें कि हाल ही में आशीष करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के पहले सीजन में नजर आए थे. इसके पहले वो फिल्म 'किल' में भी विलेन के तौर पर नजर आए थे.

Photo: X/@AshishVid