जब उम्र की सीमा तोड़ स्टार्स ने रचाई शादी, किसी ने 60 तो किसी ने 70 में लिए सात फेरे

26 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र रुपाली बरुआ से दूसरी शादी कर ली है. 

60-70 की उम्र में स्टार्स ने रचाई शादी

रुपाली फैशन एंटरप्रेन्योर हैं. आशीष की पहली शादी एक्ट्रेस राजोशी विद्यार्थी से हुई थी, लेकिन उनका रिश्ता लंबा नहीं चल पाया.

आशीष पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं, जिन्हें इस उम्र में प्यार हुआ. उनसे पहले भी कई एक्टर्स प्यार में उम्र भूलकर शादी रचा चुके हैं.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस समीना अहमद ने 72 साल की उम्र में मंजर सहबाई से शादी करके दुनिया की दकियानूसी बातों को गलत साबित कर दिया था.

एक्टर कबीर बेदी ने भी प्यार के मामले कभी उम्र नहीं देखी. उन्होंने 2016 में 70 साल की उम्र में परवीन दोसांझ से चौथी शादी की थी.

हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस सुहासिनी मुले ने 60 साल की उम्र में अतुल गुर्टु से शादी की थी. दोनों की मुलाकात इंटरनेट पर हुई थी.

नीना गुप्ता बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेसेस में से एक हैं. विवियन रिचर्ड्स के बाद नीना गुप्ता को 54 साल की उम्र में विवेक मेहरा से प्यार हुआ और 2008 में दोनों ने शादी कर ली.

2008 में संजय दत्त ने 50 साल की उम्र में 29 साल की मान्यता दत्त से शादी की थी. शादी के बाद मान्यता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, जिनका नाम शरान (बेटा) और इकारा (बेटी) है.

अमेरिका के 45वें राष्‍ट्रपति रहे डोनाल्‍ड ट्रंप की एक नहीं, बल्कि तीन शादियां हुई हैं. उनकी पहली शादी इवाना ट्रंप से हुई थी. इवाना से तलाक के बाद उनकी दूसरी शादी मार्ला से हुई.

इवाना और मार्ला के बाद ट्रंप को स्‍लोवेनिया की रहने वाली  फैशन मॉडल मेलानिया से प्यार हुआ और 2005 में उन्होंने शादी कर ली. जिस वक्त ट्रंप की तीसरी शादी हुई वो 59 साल के थे.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पहली शादी 1995 में जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई थी, जो एक स्क्रीनराइटर, टीवी, फिल्म और डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूसर थीं. 

उनकी दूसरी शादी रेहम खान से हुई, जो एक टीवी पत्रकार थीं. दोनों शादी टूटने के बाद इमरान खान ने 65 साल की उम्र में तीसरी शादी बुशरा मानिका से की. 

अमेरिकन एक्टर Michael Douglas ने 56 साल की उम्र में 39 साल की Catherine Zeta-Jones से शादी रचाई थी. 

वहीं एक्ट्रेस सिंगर Jennifer Lopez 52 साल की उम्र में चौथी बार दुल्हन बनी थीं. उनकी चौथी शादी अमेरिकन एक्टर फिल्ममेकर Ben Affleck से हुई है.